पर्दे पर Kissing सीन क्यों नहीं देते सलमान खान? जब भाई अरबाज ने खोली थी पोल, कहा- वो इतना...

5 July 2025

Credit: Salman khan\ Fan Club

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपने सालों के फिल्मी करियर में एक्शन और रोमांटिक समेत कई तरह के किरदार निभाए हैं. 

भाई अरबाज ने किया था खुलासा

मगर सलमान कभी भी स्क्रीन पर किसिंग या इंटीमेट सीन्स नहीं देते हैं. वो लव मेकिंग सीन्स से परहेस ही करते हैं.

सलमान खान के फिल्मों में नो-किसिंग पॉलिसी पर उनके भाई अरबाज खान ने बात की थी. दरअसल, कुछ साल पहले अरबाज और सोहेल भाई सलमान संग कपिल शर्मा के शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे.

इस दौरान कपिल ने सलमान की फिल्मों में नो-किसिंग पॉलिसी पर सवाल किया था. इसके जवाब में खुद दबंग स्टार ने कहा था- देखो...Kiss तो मैं करता ही नहीं स्क्रीन पर...तो मुझे कोई फर्क भी नहीं पड़ता.

लेकिन इस दौरान अरबाज खान ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया था. अरबाज ने भाई सलमान की नो-किसिंग पॉलिसी पर कहा था- वो इतना कर लेते हैं ऑफस्क्रीन कि जरूरत ही नहीं पड़ती.

अरबाज की इस बात पर खुद सलमान भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे. 

सलमान खान को लेकर ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि फिल्म टाइगर जिंदा है में उन्हें कटरीना कैफ संग किसिंग सीन देने के लिए कहा गया था, लेकिन एक्टर ने इनकार कर दिया था.

सलमान की वर्क लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'गलवान' में धांसू अंदाज में दिखाई देंगे. उन्होंने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर भी जारी कर दिया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है.