1 May 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुपरहिट फिल्में देने के बावजूद सलमान को क्यों नहीं मिलता अवॉर्ड? 'भाईजान' ने किया रिएक्ट

सलमान को क्यों नहीं मिलता अवॉर्ड?


सलमान खान का स्टारडम लोगों को सिर चढ़कर बोलता है. पिछले 30 सालों में उन्होंने ना जानें कितनी सुपरहिट फिल्में दी हैं. 

पर कई सुपरहिट फिल्में देने के बावजूद उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं मिला. ये सिलसिला उनकी पहली फिल्म से चला आ रहा है.

वहीं अब एक नए इंटरव्यू में उनसे इस पर सवाल किए गया. सलमान से जब पूछा गया कि 'आपने बहुत अच्छा काम किया, अच्छे रोल किए, पर जब अवॉर्ड की बारी आती है, तो आप क्यों पीछे होते हैं?'

इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा, 'मुझे शौक नहीं है. ये मेरा पर्सनल व्यू है. मुझे उन लोगों से कोई दिक्कत नहीं जो लोग अवॉर्ड के लिए जाते हैं.'

आगे उन्होंने कहा कि 'मैं चाहता हूं कि सब अवॉर्ड लेने जाएं. तभी मैं परफॉर्म कर पाऊंगा. मैं होस्ट कर सकूंगा. अगर सबकी सोच मेरी तरह हो गई, तो मेरा क्या होगा.'

दबंग खान कहते हैं कि 'मैं लोगों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अच्छा काम करें और अवॉर्ड लेने जाएं.'

ये पहला मौका नहीं है जब सलमान ने अवॉर्ड शो को लेकर अपने दिल की बात कही है. इससे पहले उन्होंने एक इवेंट में कहा था कि उनके घर पर बहुत अवॉर्ड रखे हैं. 

एक्टर ने कहा था, 'ये अवॉर्ड किसी काम के नहीं होते हैं. जब ज्यादा हो जाते हैं, तो हम किसी को दे देते हैं. नहीं तो गेट के स्टॉपर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.'