मंडप पर डेढ़ घंटे ह‍िलना था मना, रणदीप बोले- बीवी को सोने से लदा देखकर ह‍िल गया

27 MAR 2024

Credit: @RandeepHooda

रणदीप हुड्डा ने गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से 29 नवंबर 2023 को मणिपुर में उन्हीं के रीति रिवीज के मुताबिक शादी की थी.

रणदीप ने बताई वजह

लेकिन रणदीप ने वहां जाकर शादी करने का फैसला ऐसा क्यों किया? इसकी वजह उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताई. 

रणदीप ने साथ ही बताया कि मणिपुरी रस्में बहुत मुश्किल होती हैं. आप मंडप पर बैठने के बाद डेढ़ घंटे तक हिल भी नहीं सकते. 

रणदीप बोले- हमने बहुत प्राइवेट तरीके से शादी की. दो-चार दोस्त और मेरा परिवार. लेकिन मेरा मानना है कि शादी तो लड़की के घर ही जाकर होती है.

तो मैंने उनकी फैमिली को इज्जत, उनके कल्चर और रीति रिवाजों को इज्जत देने के लिहाज से उनके घर जाकर शादी की. वो लोग आग नहीं तुलसी इस्तेमाल करते हैं.

वो आपको सीधे बैठा देते हैं. आपके साथ एक दूल्हा हैंडलर होगा. वो बताता रहेगा आपको, आपके कपड़े ठीक करेगा, खुजली हो रही है तो करेगा. आप हिल नहीं सकते.

आप भगवान हो उस वक्त, आपने अगर हिले स्माइल किया तो होगा कि आप अच्छे मैती यानी दूल्हे नहीं हो. मैंने कहा अच्छा जाट यहां बेइज्जती कराने नहीं वाले, मैं तो पलक भी ना झपकूं. 

फिर जब लिन आईं तो सारी पब्लिक उधर देख रही है, मैं देख भी नहीं सकता. फिर जब वो घूमकर मेरे सामने आई तो मैंने कहा भाई इतना सोना पहनी है, एक दो पिक्चर तो इसी में बना लूं. 

इसी के साथ रणदीप ने कहा रीति रिवाज बहुत जरूरी है. शादी परिवारों में ही होती है. ऐसे तो लड़का लड़की लिव इन रह लो क्या फर्क पड़ेगा.