पंचायत के नए सीजन से क्यों गायब 'दामाद जी'? एक्टर आसिफ खान ने बताई वजह

3 JULY 2025

Credit: Instagram

गजब बेइज्जती है! इस मीम से फेमस हुए एक्टर आसिफ खान पंचायत के सिर्फ दो ही सीरीज में नजर आए. जाहिर है, फैंस उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं. 

क्यों नहीं दिखे आसिफ?

हाल ही में स्ट्रीम हुए चौथे सीजन में भी फुलेरा के इस नखरीले दामाद जी का कोई जिक्र नहीं था, ऐसे में फैंस जानने को बेताब हैं कि वो कहां गायब रहे. 

हिंदी रश से बातचीत में आसिफ ने बड़ी सटीक वजह बताते हुए कहा था कि मेकर्स दबाव में कुछ भी नहीं करते. वो अपने प्लेयर्स का सावधानी से इस्तेमाल करते हैं.

आसिफ बोले- हमारे इंडिया में स्पेशली ये बहुत होता है कि एक सीरीज आ गई और वो बहुत हिट हो गई या कोई एक स्पेशल कैरेक्टर उसका बहुत हिट हो गया... 

तो फिर उनपर एक दबाव आ जाता है कि इसको कंटीन्यू करो. लेकिन राइटिंग इतना क्रिएटिव प्रोसेस है कि उसमें अगर फोर्स के साथ आप कोई चीज करोगे तो दिखता है अलग से. 

कि हां यार ये कैरेक्टर बड़ा फेमस था इसलिए लाए हैं वापस. हमारे साथ वो चीज नहीं हुई. मेरे कैरेक्टर का अगर इतना इम्पैक्ट है या था तो सीजन 2 में लिखते वो मेरा कैरेक्टर. 

सीजन 2 में मैं नहीं था, क्योंकि उन्हें जरूरत ही महसूस नहीं हुई मेरी. तो पंचायत टीम के साथ बेस्ट पार्ट ही यही है कि वो अपने हर उस प्लेयर को तभी उतारते हैं जब उसकी जरूरत होती है.   

खबर है कि मेकर्स पंचायत की कई सीरीज लाने की प्लानिंग में हैं, ऐसे में उम्मीद तो है कि फुलेरा के ये दामाद जी फिर अपने नखरे दिखाते दिखेंगे. 

आसिफ को पंचायत सीरीज ने इंडस्ट्री में पहचान दिलाने में काफी मदद की है. एक्टर इसके अलावा मिर्जापुर सीरीज, पगलैट और काकुदा फिल्म का भी हिस्सा रह चुके हैं.