भोजपुरी गलियारों में अक्सर आम्रपाली दुबे और निरहुआ के अफेयर की चर्चा होती रहती है.
बीवी के घर नहीं जाते हैं निरहुआ
निरहुआ और आम्रपाली की दोस्ती कितनी गहरी है. ये बात सबको पता है. पर बहुत कम लोग जानते हैं कि शादीशुदा निरहुआ अपने ससुराल नहीं जाते हैं.
एक इंटरव्यू में निरहुआ से पूछा गया था कि स्टार बनने के बाद वो जब पहली बार ससुराल गए, तो उनकी वाइफ की फैमिली का कैसा रिएक्शन था.
इस बात का जवाब देते हुए निरहुआ ने कहा था कि शादी के बाद वो कभी ससुराल नहीं गए हैं.
भोजपुरी स्टार ने इसकी वजह बताते हुए कहा, गांव में ऐसा माना जाता है, जो लड़का शादी के बाद बार-बार ससुराल जाता है, तो लोग उसका मजाक बनाते हैं.
शादीशुदा लड़का अगर ससुराल जाए, तो गांव वाले कहते हैं कि देखो ससुराल का होकर रह गया. निरहुआ ने ये भी कहा कि उनके दादा जी और पिता जी भी कभी अपने ससुराल नहीं गए.
वहीं निरहुआ की वाइफ मंशा देवी को भी पसंद नहीं है कि उनके पति अपने ससुराल जाएं. ससुराल वालों ने भी कभी निरहुआ को घर आने के लिए फोर्स नहीं किया.
एक ओर जहां निरहुआ भोजपुरी सिनेमा से राजनीति तक में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी वाइफ मंशा देवी लाइमलाइट से दूर रहती हैं.