क्यों पत्नी से अलग हुए थे मुकुल? दोस्त ने बताई थी वजह, भड़क गए थे एक्टर

25 May 2025

Credit: SOCIAL MEDIA

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे. 23 मई को देर रात मुकुल का 54 साल की उम्र में निधन हो गया.  

पत्नी से अलग क्यों हुए मुकुल?

उनके यूं अचानक जाने से फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारों के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई है.

इसी बीच उनके दोस्त अभिनेता विंदू दारा सिंह ने कहा कि 'वे काफी अकेलापन महसूस करते थे. उन्होंने कहा कि मुकुल की एक बेटी है, लेकिन वो उनके साथ नहीं रहती थी.

बता दें कि मुकुल देव ने हमेशा अपनी लाइफ को अंतिम सांस तक प्राइवेट ही रखा. उन्होंने शिल्पा से शादी की थी.

शिल्पा और मुकुल देव की एक बेटी भी है. हालांकि शादी ज्यादा दिन नहीं चली और साल 2005 में शिल्पा-मुकुल अलग हो गए.

इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट में मुकुल देव के एक दोस्त ने बताया था कि शिल्पा और मुकुल के बीच छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होती थी.

मुकुल के दोस्त ने कहा कि किसी एक को दोषी नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि शादी को सफल बनाने के लिए दो लोगों की आवश्यकता होती है.

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अपनी शादी टूटने के बाद, मुकुल बहुत बदल गया. वो अपनी बेटी सिया से मिलने के लिए दिल्ली जाता था.

एक बार जब मुकुल से उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मीडिया से कहा था आपको यह किसने बताया? मैं अपने परिवार के बारे में बात नहीं करता. यह एक निजी मामला है.

वहीं मुकुल ने सिर्फ एक बार अपनी एक्स वाइफ को याद किया था. जब उन्होंने बताया कि 'मेरी एक्स वाइफ ने बेटी सिया के जन्म होने पर कॉल किया था. वो मेरे लिए सबसे खास पल था.'