क्यों 45 साल के मीका स‍िंह ने नहीं की शादी? दलेर मेहंदी को बताया वजह, रचाया झूठा स्वयंवर!

9 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पॉपुलर सिंगर मीका सिंह 10 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. अपनी गायिकी से लोगों पर जादू चलाने वाले मीका के पास आज दौलत-शोहरत सब है. पर अब तक उन्होंने शादी नहीं की. 

मीका सिंह ने क्यों नहीं की शादी?

 पिछले साल मीका ने नेशनल टीवी पर स्वयंवर रचाया. ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ में उन्होंने आकांक्षा पुरी को अपनी दुल्हनिया चुना, पर अब तक दोनों की शादी नहीं हुई. 

आखिर क्या वजह है, जो मीका के पास सब कुछ होने के बावजूद वो शादी नहीं कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी ना करने की वजह अपने बड़े भाई दलेर मेहंदी को बताया था. 

शादी पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'एक वक्त में मैं सीरियस रिलेशनशिप में था. मैंने लड़की को अपने बड़े भाई का लैंडलाइन नंबर दिया था. एक दिन उसने फोन किया.'

'भगवान जाने कि दलेर पाजी ने उसे क्या बताया, उसने मुझसे नाता तोड़ लिया और मेरा दिल टूट गया. मेरे शादी न करने का एकमात्र कारण दलेर पाजी हैं.'

हालांकि, दलेरी मेहंदी ने मीका की बातों का खंडन करते हुए इसका दूसरा वर्जन बताया. उन्होंने कहा, 'उसकी शादी नहीं हो रही है. जरूर उसकी अपनी वजह होगी.'

'मैंने उससे कहा, तू शादी कर. मैं चाहता हूं तेरे ढेर सारे बच्चे हो. इतना पैसा है, इतना कुछ है, ये कहां जाएगा. मैं उसकी शादी करा कर रहूंगा.'

इसके बाद बड़े भाई के कहने पर ही वो ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ में आए और अपनी दुल्हन चुनी. 

हालांकि, अब तक मीका सिंह, आकांक्षा के साथ शादी के बंधन में नहीं बंधे नहीं हैं. हर कोई उनकी शादी देखने के लिए बेताब हैं.