27 June 2025
Credit: @boman_irani
बॉलीवुड में सेलिब्रिटीज जितनी अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में बने रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा वो अपने टूटते रिश्तों को लेकर भी चर्चा में बने रहे हैं.
अभी हाल ही में टीवी एक्ट्रेस लता सभरवाल और संजीव सेठ की 15 साल की शादी टूट गई. दोनों ने तलाक ले लिया.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स की शादी टूटने की खबरें सामने आई हैं, इससे पहले भी कई सितारों की शादियां टूटी हैं.
वहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर बोमन ईरानी ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को इंटरव्यू दिया. जिसमें उनसे पूछा गया कि शादियां क्यों फेल हो रही हैं?
इस पर एक्टर बोमन ईरानी ने कहा, 'शादियां मुझे नहीं पता क्यों फेल हो रही हैं, समझ नहीं आता कि शादी हो गई तो उसको कोई निभा क्यों नहीं रहा है.'
एक्टर ने कहा, 'मेरा मतलब शादी चलाने पर काम करो, शादी तोड़ने की तरफ मत लेकर जाओ और ना ही उसके बारे में सोचो, बस शादी चलाने के बारे में सोचो.'
एक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर आपका पार्टनर किसी एक पर्टिकुलर डायरेक्शन में जा रहा है तो उसका साथ दो, उसका साथ छोड़ो मत.
बोमन ईरानी ने कहा कि कई बार शादियां कामयाब नहीं होती लेकिन आप यह नहीं कह सकते कि मेरे लिए कामयाब नहीं हुई, मैं मूव ऑन कर जाता हूं.'
बता दें कि बोमन ईरानी और उनकी पत्नी जेनोबिया ईरानी ने 28 जनवरी 2025 को अपनी 40वीं शादी की सालगिरह मनाई थी. बोमन ने अपनी पत्नी के लिए एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया था.