क्यों दुबई में रहती हैं संजय दत्त की पत्नी?
संजय-मान्यता की जोड़ी कई मायनों में आइडल है. मान्यता ने हर मुश्किल वक्त में पति का साथ दिया है.
संजय-मान्यता के दो बच्चे हैं. पर क्या आप जानते हैं मान्यता अपने बच्चों संग दुबई में रहती हैं.
2020 से मान्यता और उनके दोनों बच्चे दुबई में रहते हैं. परिवार से मिलने के लिए संजय को दुबई के चक्कर लगाने पड़ते हैं.
संजय दत्त के बच्चे पढ़ाई के लिए दुबई में हैं. मान्यता वहां बच्चों की देखभाल के साथ अपना बिजनेस भी हैंडल करती हैं.
संजय समय मिलने पर दुबई जाकर फैमिली संग रहते हैं. संजय कहते हैं जहां उनकी फैमिली है वो उस जगह ट्रैवल करने के लिए रेडी हैं.
पहला लॉकडाउन लगने से पहले मान्यता अपने बच्चों संग दुबई चली गई थीं. तभी से वे लोग वहीं रह रहे हैं.
संजय की बेटी दुबई में पियानो सीख रही हैं. वे अच्छी स्प्रिंटर और जिमनास्ट हैं. उनका बेटा फुटबॉल खेलता है.
संजय और मान्यता ने 2008 में शादी की थी. तब मान्यता 29 साल की थीं और संजय 50 साल के.