27 April, 2023 Source - Instagram

क्यों खेसारी-पवन एक ही एक्ट्रेस संग करते हैं 'रोमांस', नई हीरोइनों को नहीं मिलता चांस?

एक्ट्रेस ने बताई इंडस्ट्री की सच्चाई

भोजपुरी सिनेमा में अकसर एक्टर को एक ही एक्ट्रेस के साथ-साथ कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में देखा जाता है.


फिर चाहें खेसारी लाल यादव हों या पवन सिंह. इन दिनों इंडस्ट्री में खेसारी लाल और यामिनी सिंह की जोड़ी के चर्चे हैं. खेसारी-यामिनी कई म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ रहे हैं. 


खेसारी के बाद पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी भी हिट है. 'साड़ी से ताड़ी' और फलाना बो फरार भईली जैसे गानों में दोनों अपनी केमिस्ट्री से धमाल मचा चुके हैं.


अब बात करते हैं आम्रपाली दुबे और निरहुआ की. आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ियों में शुमार है.


आम्रपाली ने अपने करियर की सबसे ज्यादा फिल्में निरहुआ के साथ की हैं. दोनों जिस भी फिल्म या गाने में साथ होते हैं, उसके हिट होने की पूरी गारंटी होती है.


 यहां सवाल ये भी है कि आखिरी क्या वजह है जो निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल जैसे स्टार्स एक ही एक्ट्रेस के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम करते हैं. 


 एक इंटरव्यू के दौरान यामिनी सिंह ने एक्टर्स के ऐसा करने की वजह बताई. एक्ट्रेस ने कहा, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर से ज्यादा एक्ट्रेसेस हैं. यहां हर दिन कई नई एक्ट्रेस आती हैं. 


आगे उन्होंने कहा, इनमें से कुछ एक्ट्रेस टैलेंटेड होती हैं. वहीं कुछ को काम नहीं आता. अब जिस एक्ट्रेस को काम आता है. लोगों के बीच पहचान है. बड़े एक्टर उसी के साथ काम करना चाहेंगे.


हालांकि, इस वजह से कई बार लोगों को ये भी लगता है कि फलाना एक्टर का अफेयर उस एक्ट्रेस के साथ चल रहा है. 


यामिनी का कहना है कि इंडस्ट्री में जिस जोड़ी को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. एक्टर भी उसी एक्ट्रेस के साथ काम करते हैं. इसका मतलब ये नहीं कि उनका अफेयर चल रहा है.