'1990 की बात बता दूं', जब-जब बोले कपिल शर्मा, परेशान हुए नवजोत सिंह सिद्धू, क्यों?

19 OCT 2023

Credit: Instagram

नवजोत सिंह सिद्धू 20 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वो एक ऐसी शख्सियत हैं जो ना सिर्फ क्रिकेटर हैं, बल्कि कॉमेंटेटर, पॉलिटिशियन, शायर और एक्टर भी हैं. 

1990 में क्या हुआ था?

नवजोत कपिल शर्मा शो पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भी खासतौर से पहचानते हैं. उनकी शायरी और कपिल से उनकी नोकझोंक खासी फेमस हुआ करती थी. 

आपको याद ही होगा कि शो के दौरान नवजोत को कपिल अक्सर ही '1990 में क्या हुआ था बता दूं?' कहकर चिढ़ाया करते थे. लेकिन इस साल में आखिर ऐसा हुआ क्या था, आप भी सोचते होंगे.

चलिए आपको बता देते हैं कि आखिर 1990 सुनते ही नवजोत क्यों परेशान हो जाया करते थे और कपिल को मारने की बात करते थे. 

दरअसल, 1990 में सिद्धू पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर ऑउट हुए थे. ऑस्ट्रल एशिया कप का ये मैच 27 अप्रैल साल 1990 में खेला गया था.

देशवासियों के लिए वैसे भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मैच बेहद अहम हुआ करता है. ऐसे में  सिद्धू को पाक गेंदबाज बकार यूनिस ने शून्य पर ऑउट किया था. 

ये बात सिद्धू को अक्सर परेशान कर जाता करती हैं. और इसी मैच को लेकर कपिल शर्मा उनकी टांग खींचते, उन्हें तंग करते हुए नजर आया करते थे.

आपको बता दें सिद्धू को इस कॉमेडी शो के लिए मोटी फीस मिला करती थी. एक एपिसोड के उन्हें लगभग 20 लाख दिए जाते थे. 

सिद्धू कई फिल्मों और सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं. वो मेरा पिंड, मिस्टर एंड मिसेज 420, विक्टरी, क्या होगा निम्मो का, जैसे कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुके हैं.