बिग बॉस ओटीटी का आखिरी हफ्ता चल रहा है. 14 अगस्त के दिन शो को अपना विनर मिल जाएगा.
फिनाले से पहले बाहर होंगी जिया?
फिनाले वीक में 6 लोग पहुंचे हैं. अभिषेक, पूजा भट्ट, मनीषा, एल्विश, बेबिका और जिया ट्रॉफी के लिए आपस में जंग लड़ रहे हैं. लेकिन इनमें से किसी एक घरवाले का सफर फिनाले से पहले ही खत्म हो जाएगा.
बिग बॉस के फैंस का मानना है कि इस बार जिया शंकर मिड वीक एविक्शन में शो से बाहर हो जाएंगी, क्योंकि वो फिनाले में जाना डिजर्व नहीं करती हैं.
टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में जिया सबसे कमजोर खिलाड़ी हैं. उनका गेम पहले दिन से ही काफी वीक रहा है. शुरुआत के हफ्तों में तो जिया शो में दिखाई ही नहीं देती थीं.
जिया गेम के साथ शो में अपने रिश्तों को लेकर भी काफी कंफ्यूज नजर आईं. हर हफ्ते जिया के दोस्त बदलते गए. वो गेम में किसी के साथ भी लॉयल नहीं रहीं.
जिया के बिहेवियर को देखते हुए सलमान खान ने उन्हें 'भटकती जवानी' का टैग दे दिया, क्योंकि जिया ईधर से उधर भटकती रहती थीं, वो किसी से भी सच्चा रिश्ता नहीं बना पाईं.
पूजा भट्ट और अभिषेक ने भी जिया को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उनपर कोई फर्क नहीं पड़ा.
आखिरी हफ्ते में जिया ने अपने खास दोस्त अविनाश को ही नॉमिनेट कर दिया और फिर अविनाश वोटों की कमी के कारण शो से बाहर हो गए.
गेम के लिए जिया ने अपनी दोस्ती तक को भी कुर्बान कर दिया. उन्होंने कभी फ्रंट फुट पर आकर गेम नहीं खेला.
कमजोर गेम प्लान के बावजूद जिया टॉप 6 में तो पहुंच गईं, लेकिन टॉप 5 में जगह बनाना उनके लिए काफी मुश्किल है. सोशल मीडिया ट्रेंड्स की मानें तो जिया फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन में बाहर हो सकती हैं.
वैसे आपको क्या लगता है इस बार बिग बॉस ओटीटी का विनर कौन बनेगा?