जया बच्चन ने करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धनलक्ष्मी रंधावा का किरदार निभाया है.
जया बनीं धनलक्ष्मी
धनलक्ष्मी फिल्म में एक ऐसा कैरेक्टर है जिसे अपने ऊपर बहुत घमंड है कि सब कुछ उसकी बदौलत चल रहा है, उसके बिना कुछ नहीं हो सकता है.
इस रोल को जया ने बखूबी निभाया है. लेकिन इस बात पर बहुत डिबेट हो रहा है कि आखिर वो एंड में अकेली क्यों रह गई हैं?
क्यों उन्हें अपने पोते रॉकी की शादी में शामिल होता नहीं दिखाया गया. बजाए इसके जया ने एक खत लिखकर रानी को आशीर्वाद दिया.
करण जौहर ने इस सीन के पीछे की सच्चाई बताई है. करण ने कहा- ये उनके कर्मों का फल है जो उन्हें मिलना था. उन्हें अकेले रहना था.
वो शादी में शामिल नहीं हो सकती थीं. ये एक बैलेंस किया हुआ सीन था. हमने उन्हें अकेला दिखाया है. आप कहोगे अरे यार वो कितनी दुखी लग रही हैं. वो अकेली हैं.
लेकिन जिंदगी आसान नहीं होती है ना. हर चीज की कीमत आपको चुकानी पड़ती है. उनके भी अपने कर्म हैं, जिनसे उन्हें डील करना है.
जया बच्चन ने जिस बूढ़ी औरत का किरदार निभाया है, वो उस उम्र में अपनी गलती को एक्सेप्ट नहीं कर सकती है, इसलिए वो शादी में शामिल नहीं हुई, लेकिन अपनी खास लड्डू की रेसिपी लिख कर भेज देती हैं.
करण ने आगे कहा - कुछ बातें बस सोचने समझने के लिए छोड़ देना चाहिए. फिल्म 29 जुलाई को रिलीज हुई थी. रॉकी बने रणवीर सिंह और रानी बनी आलिया भट्ट का काम लोगों को खूब पसंद आया है.