धर्मेंद्र के दोनों परिवारों का झगड़ा खत्म! फिर करण की शादी में क्यों नहीं आईं हेमा मालिनी?

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण देओल की ग्रैंड वेडिंग चर्चा में रही. पूरी शादी में धर्मेंद्र के दूसरे परिवार के आने पर काफी सस्पेंस रहा. अंत में ना तो हेमा मालिनी आईं और ना ही उनकी बेटियां.

करण की शादी में नहीं आईं ईशा

शादी के बाद ईशा देओल ने करण को इंस्टा पर विश किया. एक्ट्रेस का पोस्ट देख कई लोग सरप्राइज हुए. पर ये बात कंफर्म हुई कि ईशा के सनी के परिवार संग अच्छे रिश्ते हैं.

पर एक सवाल सबके जहन में है अगर रिश्ते अच्छे हैं तो क्यों ईशा भांजे की शादी में शामिल नहीं हुईं. बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में इसकी वजह बताई है.

इंसाइडर के मुताबिक, सालों में देओल परिवारों के बीच चीजें जरूर बदली हैं. इसलिए सनी ने पर्सनली जाकर इंवाइट किया. ये सच है हेमा मालिनी को शादी का इंवाइट नहीं मिला. 

''वो उस वक्त शहर में भी नहीं थीं. इसलिए सनी के परिवार ने हेमा मालिनी को शादी का इंवाइट नहीं दिया. ''

''अभी तक दोनों परिवारों का एक दूसरे से सामना नहीं हुआ है. धर्मेंद्र के दोनों परिवार कभी एक दूसरे से नहीं मिले. वो ऐसे ही बेहतर हैं.''

रिपोर्ट में इंसाइडर ने ये भी बताया कि ईशा देओल सनी की फैमिली से कनेक्टेड हैं. अपनी भांजों के साथ वो अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

''वो हमेशा उनकी बेहतरी की दुआ मांगती हैं. यही वजह थी ईशा देओल ने करण को पब्लिकली शादी की बधाई दी.'' 

रिपोर्ट में बताया गया कि धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच अब कोल्ड वॉर खत्म हो गई है. वे अब ज्यादा मैच्योर हो गए हैं. एक-दूसरे के स्पेस का सम्मान करते हैं.

देओल्स को लेकर सूत्र की कही ये बातें कितनी सही हैं, इसकी कंफर्मेशन नहीं है. लेकिन करण की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.