पॉप म्यूजिक के महारथी बप्पी लाहिड़ी अब इस दुनिया में नहीं रहे.
बप्पी दा ने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं.
बप्पी ढेर सारा सोना धारण करने के लिए भी सुर्खियों में बने रहते थे.
बप्पी बॉलीवुड के इकलौते ऐसे सिंगर रहे जो इतना सारा सोना पहनकर चलते थे.
बप्पी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हॉलीवुड कलाकार एलविस प्रेस्ली का अंदाज पसंद था.
एलविस प्रेस्ली हमेशा एक सोने की चेन पहना करते थे, जिसने बप्पी को इंप्रेस किया था.
एलिविस प्रेस्ली को देखकर ही बप्पी ने ठाना था कि वे अब और ज्यादा सफल बनेंगे.
बप्पी सोना पहनने को अपने लिए काफी लकी मानते थे.
बप्पी दा के पास चश्मों का भी एक बड़ा कलेक्शन था.