शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सुपरस्टार को 7 अलग लुक्स में देखा जाने वाला है. ये साउथ डायरेक्टर एटली संग किंग खान की पहली फिल्म है.
शाहरुख खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एटली संग इस फिल्म को करने का फैसला आखिर उन्होंने क्यों लिया. किंग खान के मुताबिक, वो एटली से चेन्नई में मिले थे.
शाहरुख ने कहा, 'मेरी मुलाकात एटली से तमिल फिल्म बीगिल की शूटिंग के दौरान हुई थी. मैं सुपर किंग बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के लिए चेन्नई गया था. मैंने उनके साथ कुछ समय बिताया.'
'फिर कोविड के दौरान वो मुझसे मिलने मुंबई मेरे घर आए थे. उन्होंने कहा कि मेरे पास एक फिल्म है. मुझे वो काफी दिलचस्प लगी क्योंकि पहली चीज जो उन्होंने मुझे कही थी वो ये थी कि सर आप हो और आपके साथ पांच लड़कियां हैं.'
किंग खान ने आगे कहा, 'ये मेरी फिल्म में हैं सर, क्योंकि मैं और मेरी पत्नी प्रिया मानते हैं कि आप सबसे अच्छे तभी लगते हैं जब आपके साथ लेडीज होती हैं. इसमें बहुत एक्शन है. बहुत सारे हाई स्पीड सीन्स हैं. बहुत सारा डांस है. पांच लड़कियां हैं.'
इस फिल्म में शाहरुख खान, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा संग रोमांस करते नजर आएंगे. इसके अलावा उनके साथ दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, ऋद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य और लहर खान हैं.
इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में बताया कि वो खुद इस रोल को मांगने शाहरुख और एटली के पास आए थे. तब विजय को बताया गया कि मेकर्स खुद भी उन्हें लेने का सोच रहे थे.
'जवान' एक एक्शन फिल्म है. ऐसे में शाहरुख से पूछा गया कि क्या उनके पास कोई बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसकी वजह से वो इतने रिस्क वाली फिल्में कर रहे हैं. इसपर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया.
शाहरुख ने कहा कि उन्हें इतनी चोटें लग चुकी हैं कि अब कोई कंपनी उन्हें इंश्योरेंस नहीं देती हैं. वो अपने बच्चों के सामने कूल लगने के लिए ये कर रहे हैं.