क्यों बढ़ रहा है पवन सिंह का वजन?
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है.
पवन सिंह ने अपनी गायकी और एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है.
इसमें कोई दोराय नहीं है कि पवन सिंह के फैंस उनका हर म्यूजिक वीडियो सुनते होंगे. फिल्म भी देखने जाते होंगे.
पर क्या आपने में से किसी ने भी पावर स्टार के अंदर आये एक खास बदलाव को नोटिस किया? शायद नहीं.
असल में बात ये है कि बीते कुछ साल में पवन सिंह का वजन काफी बढ़ गया है.
अचानक ऐसा क्या हुआ जो पवन सिंह का वेट तेजी से बढ़ने लगा है.
पवन सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट देख कर पता चलता है कि वो फिटनेस पर ध्यान देते हैं.
पवन सिंह जिम जाकर एक्सरसाइज करते हुए देखे जाते हैं. यहां तक कि उनकी डाइट में देसी खाना भी शामिल है.
भोजपुरी एक्टर की पहले की और अब की तस्वीरों देख कर बढ़ते वजन का अंतर नोटिस किया जा सकता है.