सुशांत का जिक्र-पति संग तूतू-मैंमैं ने पकाया! क्यों BB17 हारीं दिल से खेलने वाली अंकिता?

29 JAN 2024

Credit: Ankita

टीवी की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की भी काफी चर्चित कंटेस्टेंट्स रहीं. पति और सास संग अपने फैमिली ड्रामा को लेकर अंकिता ने पूरा सीजन सुर्खियां बटोरीं.

क्यों हारीं अंकिता?

अंकिता के परिवार और फैंस को लगा था कि इस सीजन की विनर वही बनेंगी, क्योंकि 'पवित्र रिश्ता' के समय से उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं पाया. जीतना तो दूर अंकिता टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं. अंकिता के एविक्ट होने पर सलमान खान भी शॉक्ड थे. लेकिन विनर बनने की रेस से अंकिता क्यों और कैसे चूक गईं? आइए जानते हैं...

शो में अंकिता पहले दिन से लेकर आखिर तक अपने पति विक्की जैन संग लड़ती हुई नजर आईं. पति-पत्नी का इमोशनल ड्रामा और नोक-झोंक वाला रिश्ता देखते-देखते फैंस भी एक समय पर बोर हो गए.

पति-पत्नी की लड़ाई ने किया बोर

शो में अंकिता एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत एक्टर सुशांत का जिक्र करती दिखीं.

सुशांत के जिक्र से पलटा गेम

लेकिन सुशांत का बार-बार नाम लेना एक्टर के फैंस को पसंद नहीं आया और ये चीज उनके गेम पर पूरी तरह से उल्टी पड़ी. कई लोग अंकिता के खिलाफ हो गए. उन्हें लगा कि वो शो में आगे बढ़ने के लिए सुशांत के नाम का यूज कर रही हैं.

105 दिन की जर्नी में अंकिता कभी भी अकेले गेम नहीं खेलती दिखीं. चाहें कोई टास्क हो या फिर कोई फैसला लेना हो, एक्ट्रेस हमेशा अपने पति विक्की के सहारे की आगे बढ़ती दिखीं. 

पति को बनाया सहारा

पति के इर्द-गिर्द गेम खेलने की वजह से अंकिता कभी शो में स्टैंड-आउट नहीं कर पाईं. उन्हें सलमान ने भी कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन अंकिता के गेम में कोई सुधार नहीं आया. 

नहीं कर पाईं स्टैंड-आउट

'मैं दिल से खेलती हूं...दिल से खेलती हूं' बोलने वाली अंकिता गेम में हमेशा दिमाग से ही खेलती नजर आईं. घर में उनके रिश्ते किसी के साथ भी लंबे टिक नहीं पाए. यहां तक कि पति संग भी अंकिता की कोई केमिस्ट्री नहीं दिखी.

नहीं दिखा गेम में 'दिल'

बिग बॉस 17 में  संस्कारी बहू का टैग लेकर आईं अंकिता ने अपने खराब बिहेवियर और लैंग्वेज से ये इमेज भी खत्म कर दी. पति पर चप्पल फेंकना, थप्पड़ मारना, लात मारना उनके ससुरालवालों के साथ दर्शकों को भी पसंद नहीं आया. 

बिगड़ी संस्कारी बहू की इमेज

शो के आखिरी हफ्ते में अंकिता ने मनारा के लिए जितनी गंदी लैंग्वेज का इस्तेमाल किया था, वो देखकर हर कोई शॉक्ड था. अंकिता का गेम पूरी तरह से निगेटिव हो गया. 

खराब लैंग्वेज ने किया निराश

इन सब चीजों के चलते अंकिता के लिए लोगों का सपोर्ट कम होता गया और उन्हें लेकर निगेटिव ट्रेंड्स बढ़ने लगे. ये खास वजहें हैं 'दिल से खेलने वाली अंकिता' के बिग बॉस 17 हारने की.