ऐश्वर्या-जया की तारीफ क्यों नहीं करते अमिताभ बच्चन? हेटर्स को दिया जवाब

24 June 2025

Credit: Instagram 

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन उन सुपरस्टार्स में हैं, जो समय के साथ चलना जानते हैं. सोशल मीडिया का दौर आया, तो वो सभी प्लेटफॉर्म पर सुपरएक्टिव हो गए.

बिग बी ने हेटर्स को दिया जवाब 

बिग बी फेसबुक, इंस्टाग्राम और X पर कुछ ना कुछ शेयर किया करते हैं. 23 जून को उन्होंने फेसबुक पर फैन्स को नमस्कार करते हुए एक फोटो पोस्ट की है.

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जी हां मैं प्रशंसा करता हूं अभिषेक की तो!!???

महानायक की इस पोस्ट पर एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा कि तो आपको अपनी बेटी, बहू, पत्नी की भी ऐसे ही तारीफ करनी चाहिए.

इस सवाल का उन्होंने सादगी से जवाब देते हुए लिखा कि हां मैं दिल से उनकी तारीफ करता हूं, पब्लिकली नहीं. ये महिलाओं के प्रति सम्मान है.

अमिताभ बच्चन अकसर ही सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन के काम की तारीफ करते हुए पोस्ट करते हैं. पर अब तक उन्हें जया बच्चन या ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ कहते हुए नहीं देखा गया.

बिग बी ने बहू ऐश्वर्या और पत्नी जया के लिए जो कहा, उससे कई लोग सहमत दिखे, तो कई लोग नहीं. वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आएंगे. 'वेट्टैयन' में उनके साथ रजनीकांत भी लीड रोल में हैं.