aishwarya 8 1

ऐश्वर्या ने तस्वीर से किया सास जया बच्चन को क्रॉप, फ‍िर दी ससुर अमिताभ को बधाई

AT SVG latest 1

12 OCT 2023

Credit:  Instagram

amitabh 3

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बिग बी के जन्मदिन पर फैंस और सितारों ने उन्हें ढेर सारी दुआएं दीं.

ऐश्वर्या की पोस्ट पर छिड़ी बहस

Aishwarya 4

अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर हर किसी को उनकी बहू ऐश्वर्या राय की पोस्ट का इंतजार था. पर ऐश्वर्या ने आज सुबह एक खास फोटो शेयर करके ससुर को जन्मदिन की बधाई दी.

श्वेता तिवारी 

aishwarya 2 1

लेकिन एक्ट्रेस के पोस्ट शेयर करते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कमेंट सेक्शन में लोग सास जया संग ऐश्वर्या के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं. 

श्वेता तिवारी 

Snapinsta.app 387720916 580131004196868 5521307435545639874 n 1080

दरअसल, ऐश्वर्या की पोस्ट में उनके ससुर अमिताभ बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन नजर आ रही हैं. फोटो में ना जया बच्चन दिखीं और ना ही नव्या. 

श्वेता तिवारी 

Screenshot 2023 10 11 071745

ऐश्वर्या से पहले सेम फोटो को नव्या नंदा ने पोस्ट करके अमिताभ को बर्थडे विश किया था. श्वेता बच्चन ने भी वही फोटो शेयर करके पिता को विश किया. 

श्वेता तिवारी 

aishwarya 7 1

लेकिन श्वेता और नव्या की फोटो में अमिताभ-आराध्या के साथ जया बच्चन, नव्या खुद और अगस्त्य नंदा भी दिखाई दिए. लेकिन ये सभी लोग ऐश्वर्या की फोटो से गायब थे.

श्वेता तिवारी 

aishwarya

ऐसे में कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि ऐश्वर्या ने सास जया और  नव्या, अगस्त्य को अपनी फोटो से क्रॉप कर दिया है.

श्वेता तिवारी 

Aishwarya 1

एक यूजर ने लिखा- जब फोटो पहले से ही सोशल मीडिया पर है तो इसमें से नव्या, अगस्त्य और जया बच्चन को क्रॉप करने की क्या जरूरत थी?

श्वेता तिवारी 

aishwarya 1 4

दूसरे ने लिखा-अगर सिर्फ आराध्या-अमिताभ की फोटो ही पोस्ट करनी थी, तो कोई दूसरी तस्वीर शेयर कर देतीं, क्रॉप करने की जरूरत नहीं थी. 

श्वेता तिवारी 

aishwarya 4 1

वहीं, एक यूजर ने ऐश्वर्या से पूछा कि वो सास जया बच्चन के बर्थडे पर कोई पोस्ट क्यों शेयर नहीं करतीं? अब ऐश्वर्या राय की इस फोटो के पीछे क्या माजरा है. इस बारे में तो वो खुद ही बता सकती हैं. 

श्वेता तिवारी