सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बिग बी के जन्मदिन पर फैंस और सितारों ने उन्हें ढेर सारी दुआएं दीं.
अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर हर किसी को उनकी बहू ऐश्वर्या राय की पोस्ट का इंतजार था. पर ऐश्वर्या ने आज सुबह एक खास फोटो शेयर करके ससुर को जन्मदिन की बधाई दी.
लेकिन एक्ट्रेस के पोस्ट शेयर करते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कमेंट सेक्शन में लोग सास जया संग ऐश्वर्या के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं.
दरअसल, ऐश्वर्या की पोस्ट में उनके ससुर अमिताभ बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन नजर आ रही हैं. फोटो में ना जया बच्चन दिखीं और ना ही नव्या.
ऐश्वर्या से पहले सेम फोटो को नव्या नंदा ने पोस्ट करके अमिताभ को बर्थडे विश किया था. श्वेता बच्चन ने भी वही फोटो शेयर करके पिता को विश किया.
लेकिन श्वेता और नव्या की फोटो में अमिताभ-आराध्या के साथ जया बच्चन, नव्या खुद और अगस्त्य नंदा भी दिखाई दिए. लेकिन ये सभी लोग ऐश्वर्या की फोटो से गायब थे.
ऐसे में कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि ऐश्वर्या ने सास जया और नव्या, अगस्त्य को अपनी फोटो से क्रॉप कर दिया है.
एक यूजर ने लिखा- जब फोटो पहले से ही सोशल मीडिया पर है तो इसमें से नव्या, अगस्त्य और जया बच्चन को क्रॉप करने की क्या जरूरत थी?
दूसरे ने लिखा-अगर सिर्फ आराध्या-अमिताभ की फोटो ही पोस्ट करनी थी, तो कोई दूसरी तस्वीर शेयर कर देतीं, क्रॉप करने की जरूरत नहीं थी.
वहीं, एक यूजर ने ऐश्वर्या से पूछा कि वो सास जया बच्चन के बर्थडे पर कोई पोस्ट क्यों शेयर नहीं करतीं? अब ऐश्वर्या राय की इस फोटो के पीछे क्या माजरा है. इस बारे में तो वो खुद ही बता सकती हैं.