26 June 2025
Credit: @adnansamiworld
2000 के दशक की शुरुआत में कई फेमस पाकिस्तानी सिंगर्स ने भारत में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. जिसमें अदनान सामी, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान जैसे सिंगर्स शामिल हैं.
भारत में इन कलाकारों ने कई फेमस फिल्मों में काम किया. इन सभी के एल्बम भारत में जबरदस्त लोकप्रिय हुए. हालांकि ज्यादातर पाक कलाकार सिर्फ काम-फेम के लिए भारत आते थे.
लेकिन अदनान सामी ने यही रहने का फैसला किया और आखिरकार उन्हें 2016 में भारतीय नागरिकता मिली. इसके बाद से ही वो पाकिस्तानियों के निशाने पर बने रहते हैं.
अब एक नए इंटरव्यू में अदनान ने कहा कि वह पैसे कमाने के लिए भारत नहीं आए थे क्योंकि जब वह भारत आए थे तो उन्होंने पाकिस्तान में करोड़ों की संपत्ति छोड़ी थी.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अदनान ने कहा कि वह नई नागरिकता के लिए जर्मनी, यूके, कनाडा या यूएस चुन सकते थे लेकिन उन्होंने भारत को चुना और यह ऐसी चीज है जिसे पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा, 'अगर कोई कहता है कि मैं पैसे के लिए भारत आया हूं, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जब मैं भारत आया था, तो मैं करोड़ों की संपत्ति छोड़ गया था. जब मैं भारत में एयरपोर्ट पर खड़ा होता हूं और झंडे को देखता हूं.'
'मैं खुद से कहता हूं, मेरे बच्चों को यह याद रखना चाहिए कि उस झंडे को पाने के लिए उनके पिता को क्या-क्या सहना पड़ा, क्योंकि यह ऐसी चीज है जो आसानी से नहीं मिलती. मुझे अपने देश, अपने भारत से प्यार करने का पूरा अधिकार है.'