दोनों हाथ में घड़‍ियां पहनते हैं अभ‍िषेक बच्चन, टोटका है या कोई बड़ी वजह?

06 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. उन्हें ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है जिसके कारण वो कई फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं.

अभिषेक बच्चन की घड़ियां

अपनी फिल्मों को अभिषेक ऑडियंस तक पहुंचाने में काफी मेहनत भी करते हैं. वो फिल्म का प्रमोशन जोरो-शोरों से किया करते हैं जहां ऑडियंस को उनके हाथों में कुछ अजीब दिखाई देता है.

आमतौर पर लोग अपने हाथ में सिर्फ एक घड़ी पहना करते हैं, लेकिन अभिषेक अपने दोनों हाथों में घड़ियां पहनते हैं जो बहुत कम लोगों को करते हुए देखा जाता है.

सिर्फ अभिषेक ही नहीं, बल्कि उनके पिता अमिताभ बच्चन भी अपने दोनों हाथों में घड़ियां पहनते हैं. लेकिन वो अपने दोनों हाथों में आखिर क्यों घड़ियां पहनते हैं ये बात हर कोई जानना चाहता है. 

एक पुराने इंटरव्यू में अभिषेक ने इस सस्पेंस से पर्दा उठाया था. उन्होंने बताया, 'हाथों में दो घड़ियां पहनने का ट्रेंड मेरी मां से आया है. जब मैं यूरोप में बोर्डिंग स्कूल में था, तब वो दो घड़ियां पहनती थीं ताकि उन्हें दोनों जगह के टाइम जोन का पता रहे.'

'कुछ टाइम के बाद डैड ने भी दो घड़ियां पहननी शुरू की ताकि उन्हें भी मां की तरह दोनों टाइम जोन का पता रह पाए. वो मुझसे यूरोप के टाइम जोन के मुताबिक बात किया करते थे.'

अभिषेक ने आगे कहा, 'यही सबसे बड़ी वजह है कि हम दो घड़ियां पहनते हैं. लेकिन अब डैड ने भी अपनी फिल्मों से इसे एक फैशन बना दिया है.'

अभिषेक को कई मौकों पर अपने दोनों हाथों में घड़ी पहने देखा गया है. वो हर बार नई घड़ी पहनते हैं जिससे उनके घड़ी के कलेक्शन का अंदाजा फैंस को लग पाता है. 

बात करें अभिषेक की आने वाली फिल्मों की, तो वो रेमो डीसूजा की 'बी हैप्पी' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो 'हाउसफुल 5' में भी दिखाई देंगे जो एक मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म है.