48 की उम्र-5 साल के बेटे की मां, पर अब तक कुंवारी हैं एकता कपूर, क्यों नहीं रचाई शादी?

15 April 2024

Credit: Social Media

एकता कपूर एंटरटेनमेंट दुनिया की मोस्ट पॉपुलर और टैलेंटेड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं. इंडस्ट्री में उन्होंने अपना बड़ा मुकाम बनाया है.

एकता कपूर ने क्यों नहीं की शादी?

लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली एकता 48 की उम्र में भी कुंवारी हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं रचाई है.

कई लोग ये जानने के लिए भी बेताब रहते हैं कि आखिर एकता अब तक सिंगल क्यों हैं? तो चलिए जानते हैं...

स्पॉटबॉय को दिए एक पुराने इंटरव्यू में एकता से जब शादी पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था- मेरे जितने भी दोस्तों की शादी हुई थी, वो सभी अब अनमैरिड हैं.

मैंने जितने तलाक देखे हैं उसके बाद मुझे लगता है कि शादी को लेकर मैं जल्दबाजी नहीं करूंगी. मुझे बस इतना पता है कि मुझे बच्चा चाहिए, पर शादी के बारे में नहीं कह सकती. 

मेरे पास खुद के लिए ही समय नहीं है. अगर मुझे कुछ घंटे फ्री मिलते हैं तो मैं स्पा जाकर रिलैक्स करना चाहूंगी. दोस्तों संग एक दिन के वेकेशन पर जाऊंगी.

मुझे अपने काम से प्यार है. काम के बिना मैं बोर हो जाऊंगी. मुझे बोर होने से ज्यादा अच्छा बिजी रहना लगता है.

एकता कपूर ने शादी तो नहीं की है, लेकिन वो सिंगल मदर हैं. साल 2019 में एकता कपूर सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनी थीं. उन्होंने अपने बेटे का नाम रवि कपूर रखा है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों एकता अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म LSD 2 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.