सालों बाद टेलीविजन पर एक बार फिर दर्शकों को रामायण देखने को मिलेगी. सोनी टेलीविजन ने अपने अपकमिंग शो ‘श्रीमद रामायण’ का प्रोमो शेयर किया है.
प्रोमो में भरत भाई के प्रेम में व्याकुल प्रभु श्रीराम की प्रतीक्षा करते दिख रहे हैं. प्रोमो देखने के बाद फैंस शो के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं. छोटी सी झलक देखकर ये भी कहा जा रहा है कि शो ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष से काफी अच्छा होगा.
माइथोलॉजिकल सीरियल कब से शुरू होगा इसकी डेट अब तक रिवील नहीं की गई है. पर हां सिद्धार्थ कुमार तिवारी की ‘श्रीमद रामायण’ में रावण, दशरथ और केकयी का रोल निभाने वाले एक्टर्स पर बात कर लेते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में रावण का रोल निकितिन धीर निभा रहे हैं. वहीं कैकेयी का रोल शिल्पा सकलानी अदा करने वाली हैं.
राजा दशरथ के रोल के लिए आरव चौधरी को साइन किया गया. रामायण के इन तीन मुख्य किरदार के अलावा लोग जानने को बेकरार हैं कि इसमें प्रभु राम के रोल के लिए किस एक्टर को साइन किया गया है.
मेकर्स ने भगवान राम के रोल के लिए कई एक्टर्स के ऑडिशन लिए हैं. पर शो के लिए कौन फाइनल हुआ है. इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है. राम के अलावा ये भी नहीं बताया गया है कि मां सीता का रोल कौन सी एक्ट्रेस निभा रही है.
सिद्धार्थ तिवारी का दावा है कि ‘श्रीमद रामायण’ लोगों को पसंद आने वाली हैं, क्योंकि इन्होंने इस शो में महाकाव्य की कहानी के साथ छेड़छाड़ नहीं की है.
इससे पहले सिद्धार्थ महाभारत, सूर्यपुत्र कर्ण, कर्मफल दाता शनि, पोरस, राम सिया के लव कुश, और राधा कृष्ण जैसे लोकप्रिय शो बना चुके हैं.