कौन थी 'दंगल' की छोटी बबीता? 25 हजार लड़कियों को छोड़ा पीछे, मिला आमिर संग काम का मौका

17 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर के अचानक हुए निधन से इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. हर किसी के लिए विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि 19 साल की सुहानी अब दुनिया में नहीं हैं. 

19 साल की सुहानी का निधन

सुहानी के पेरेंट्स ने आजतक से बातचीत में बताया कि सुहानी को डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की रेयर बीमारी हुई थी. इसी के चलते उनकी जान गई है. परिवार में गम का माहौल है.

सुहानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'दंगल' से की थी. इसमें उन्होंने छोटी बबीता फोगाट का रोल निभाया था. उस वक्त उनकी उम्र 11 साल थी.

फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 11000 लड़कियों के ऑडिशन लिए थे और उनमें से उन्होंने सुहानी के साथ-साथ जायरा वसीम, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा को चुना था.

मुकेश ने बताया था कि सुहानी का ऑडिशन उन्होंने दिल्ली में लिया था. उनके अंदर बहुत प्योरिटी थी. सान्या को बबीता के रोल के लिए कास्ट किया गया था और सुहानी उनसे मैच भी होती थीं. फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने खूब मेहनत की थी.

सुहानी भटनागर की मां का नाम पूजा भटनागर और पिता का नाम पुनीत भटनागर है. वो फरीदाबाद में रहते हैं. सुहानी की मां ने कहा कि उन्हें 'दंगल' के लिए 25 हजार लड़कियों में से चुना गया था. एक्ट्रेस की मां को उनपर बेहद गर्व है.

सुहानी की मां के मुताबिक, एक्ट्रेस बचपन से ही केमेरा फ्रेंडली थीं. फिलहाल वह मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म का कोर्स कर रही थी और सेकंड ईयर में थी. सुहानी अपनी पढ़ाई पूरा कर फिल्मों में काम करना चाहती थी.

अपने काम के लिए सुहानी भटनागर को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला था. इसे लेकर उन्होंने खुशी जताते हुए फोटो भी शेयर की थी. साथ ही फैंस को शुक्रिया कहा था.

सुहानी ने फिल्म 'दंगल' के बाद कुछ विज्ञापनों में काम किया था. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के लिए शोबिज से दूरी बना ली थी. लेकिन किसे पता था कि एक्ट्रेस यूं दुनिया छोड़ जाएंगी.