कौन हैं शेफाली जरीवाला के पहले पति?  5 साल में टूटी थी शादी, मचा था बवाल

28 June 2025

Credit: Shefali Jariwala

'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के किस्से सुर्खियों में हैं. फैन्स के बीच उनकी पहली शादी और तलाक की चर्चा जारी है.

कौन हैं शेफाली के पहले पति? 

आइए जानते हैं कि कौन हैं शेफाली जरीवाला के पहले पति, जिनसे तलाक के बाद एक्ट्रेस ने पराग त्यागी से दूसरी शादी रचाई थी. शेफाली गुजरात की रहने वाली थीं.

'कांटा लगा' गाने ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. साल 2004 में उन्होंने 'मीट ब्रदर्स' फेम सिंगर हरमीत सिंह से शादी रचाई थी. शादी के पांच साल बाद 2009 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. 

Credit: Harmeet Singh

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो अपने पहले पति के साथ खुश नहीं थीं. वो शादी में मेंटली-फिजिकली टॉर्चर हो रही थीं. शेफाली का कहना था कि उन्हें शादी से सम्मान नहीं मिला. 

वो हमेशा आत्मनिर्भर होकर जिंदगी जीती आई थीं, लेकिन शादी के बाद रिश्ते में उन्हें घुटन महसूस होने लगी थी. एक्ट्रेस ने हरमीत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. 

Credit: Social Media 

शेफाली ने Ex हसबैंड पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि उन्होंने उन्हें बिता बताए उनके जॉइंट बैंक अकाउंट 12 लाख रुपये निकाले थे.

जब चीजें हद से पार होने लगीं, तो उन्होंने शादी से बाहर आने का फैसला लिया और तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं. 

बात करें, उनके Ex हस्बैंड हरमीत की, तो म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम कमाने से पहले उन्होंने टेलीविजन सीरियल से अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने 'कुसुम', 'शगुन' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शोज में काम किया है.

पर 'मीट ब्रदर्स' की सक्सेस के बाद वो पूरी तरह से म्यूजिक की दुनिया में एक्टिव हो गए. आज वो इंडस्ट्री का जाना-माना हैं. शेफाली ने 'मीट ब्रदर्स' के साथ 'प्यार हमें किस मोड़' गाना भी किया था. 

शेफाली के बाद उन्होंने सुनैना सिंह से शादी की, जिससे उन्हें एक बेटा भी है. वहीं शेफाली ने टेलीविजन एक्टर पराग त्यागी संग अपना घर बसाया. शेफाली और पराग को बतौर कपल फैन्स काफी पसंद करते थे.