बहू ऐश्वर्या या नातिन नव्या, किसे सपोर्ट करने पेरिस पहुंचीं जया बच्चन? उठे सवाल

2 OCT 2023

Credit: Instagram

पेरिस फैशन वीक का जबरदस्त आगाज हुआ, जहां बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या और बेटी नव्या नवेली नंदा का भी जादू छाया रहा. 

किसके सपोर्ट में जया?

Credit: Instagram

इस इवेंट का हिस्सा जया बच्चन भी बनीं, लेकिन सोशल मीडिया पर अलग ही सवालों की बौछार होती दिखी. 

Credit: Instagram

फैशन वीक से जया की बेटी श्वेता के साथ  फोटोज वायरल हुई. जहां कहा गया कि वो बहू ऐश्वर्या को सपोर्ट करने गई थीं. 

Credit: Instagram

इन फोटोज को देख हर कोई ये सवाल करता नजर आया कि आखिर जया वहां किसे सपोर्ट करने पहुंचीं थीं.

Credit: Instagram

दरअसल, श्वेता बच्चन ने कुछ फोटोज पोस्ट कर बेटी नव्या के पहले रैम्प वॉक के लिए अप्रीसिएशन पोस्ट लिखा. एक मां होने के नाते उन्होंने अपनी फीलिंग्स को बयां किया. 

Credit: Instagram

क्योंकि हर जगह जया, श्वेता और नव्या ही साथ नजर आईं. वहीं ऐश्वर्या को अक्सर अकेले ही स्पॉट किया गया. ऐसे में यूजर्स बच्चन परिवार से खासे नाराज नजर आए. 

Credit: Instagram

फोटोज पर कमेंट कर हर किसी ने लिखा- जया और श्वेता सिर्फ नव्या को सपोर्ट करने वहां पहुंचे थे, ऐश्वर्या के बारे में ना किसी ने कुछ कहा, ना फोटोज पोस्ट की. 

Credit: Instagram

ऐश्वर्या के साथ-साथ अब नव्या भी लोरियाल की ब्रांड एम्बैसेडर हैं. दोनों ने ही बड़ी खूबसूरती के साथ रैम्प वॉक किया. 

Credit: Instagram