इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ यूट्यूबर बने 'ट्रिगर्ड इंसान', करोड़ों में कमाई, कौन है दुल्हन?

11 June 2025

Credit: Instagram

'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम अभिषेक मल्हान के बड़े भाई निश्चय मल्हान शादी के बंधन में बंध गए हैं. निश्चय ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिका राठौड़ के साथ सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की है.

निश्चय मल्हान ने रचाई शादी

न्यूलीवेड कपल निश्चय मल्हान और रुचिका राठौड़ की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस उनके बारे में जानने के लिए फैंस बेकरार हैं. तो आइए न्यूलीवेड कपल के बारे में खास बाते जानते हैं....

निश्चय मल्हान एक फेमस यूट्यूबर हैं. बचपन से ही निश्चय पढ़ाई में काफी इंटेलीजेंट रहे हैं. 

निश्चय ने आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से इंजीनियरिंग की है. कंप्यूटर साइंस में डिग्री लेने के बाद उन्होंने कुछ वक्त तक कॉर्पोरेट में काम किया. 

निश्चय ने फिर जॉब करते हुए ही यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. यूट्यूब पर मिले प्यार और फेम को देखते हुए निश्चय ने फिर फुल टाइम यूट्यूबर बनने का फैसला किया. 

निश्चय मल्हान अपनी नौकरी छोड़कर एक कंटेंट क्रिएटर बन गए. यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वो 'ट्रिगर्ड इंसान' के नाम से फेमस हैं. 

निश्चय इंडिया के टॉप यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल किए जाते हैं. निश्चय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गैमिंग कैटेगरी में बेस्ट क्रिएटर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. 

यूट्यूब पर 'ट्रिगर्ड इंसान' के 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनके हर एक वीडिय पर मिलियन में व्यूज होते हैं. वो यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से करोड़ों में कमाई करते हैं. 

निश्चय के अलावा उनके भाई अभिषेक मल्हान भी एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. निश्चय की मां डिंपल मल्हान और बहन भी यूट्यूब पर काफी फेमस हैं. 

खास बात ये है कि निश्चय की पत्नी रुचिका राठौड़ भी एक फेमस कंटेंट क्रिएटर हैं. वो ज्यादातर फैशन और लाइफस्टाइल वीडियोज बनाती हैं. 

निश्चय और रुचिका की पहली मुलाकात साल 2018 में कॉलेज में हुई थी. तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों शादी करके हमेशा के लिए एक हो गए हैं.