फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिग बॉस OTT 2 में एक फुकरे की एंट्री होने वाली है. इस फुकरे को आपने यूट्यूब पर देखा होगा. हम बात कर रहे हैं अभिषेक मल्हान यानी 'फुकरा इंसान' की.
कौन है ये फुकरा?
ये फेमस यूट्यूबर अब सलमान के शो में दिखेगा. प्रोमो से अभिषेक की एंट्री कंफर्म हो गई है. करोड़ों का दिल जीतने के बाद अब अभिषेक बीबी ओटीटी पर नई जर्नी शुरू करेंगे.
दिल्ली के प्रीतमपुरा का रहने वाला ये मुंडा फेमस यूट्यूबर गेमर, म्यूजिशियन है. जो अपने डेयर चैलेंज वीडियोज के लिए फेमस है. अभिषेक को मिस्टर बीस्ट ऑफ इंडिया भी कहते हैं.
अभिषेक के वीडियोज यूनीक होते हैं. वो पब्लिक को चैलेंज देते हैं. कंपीट करने वालों को प्राइज मनी भी ऑफर करते हैं.
अभिषेक की मिलियंस में फैन फॉलोइंग है. वो कॉमर्स ग्रैजुएट हैं. उनका खुद का गेमिंग चैनल भी है. अभिषेक के भाई निशय महाजन भी यूट्यूबर हैं.
2019 में अभिषेक ने यूट्यूब चैनल फुकरा इंसान बनाया था. उनका पहला वीडियो 20 Vs 600 रुपये के वॉटर कंपेरिजन को लेकर था. ये वीडियो वायरल हुआ.
हिट होने के बाद अभिषेक इसी तरह के कंपेरिजन चैलेंज, रोस्ट और डेयर वीडियोज बनाने लगे. धीरे-धीरे वो लोगों के फेवरेट बनते गए और आज वे यूट्यूब के बड़े स्टार हैं.
अभिषेक म्यूजिशियन भी हैं. उन्होंने करीबन 12 म्यूजिक वीडियोज बनाए हैं. वे फेमस यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट, कैरी मिनाटी, नियोन मैन के साथ काम कर चुके हैं.
इंस्टा पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके चार चैनल हैं. जिनके कुल सब्सक्राइबर्स 8 मिलियन से ज्यादा हैं.
अभिषेक काफी एंटरटेनिंग और स्पोर्टिंग स्प्रिट रखने वाले हैं. वो क्रेजी चीजें करने के लिए फेमस हैं. उन्हें रियल लाइफ गेम खेलना काफी पसंद है.
पहले से पॉपुलर और डेयरिंग अभिषेक बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के लिए परफेक्ट हैं. देखना होगा वो शो में कैसा करते हैं.