शाहरुख की 'जवान' में दिखेगा हवलदार का बेटा, 1 साल में कीं दर्जनों फिल्में, कौन है ये?

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'जवान' का जबसे प्रीव्यू रिलीज हुआ है, फैंस की एक्साइमेंट पीक पर है. पैन इंडिया फिल्म में साउथ-बॉलीवुड की मिक्स्ड स्टारकास्ट दिखेगी.

कौन हैं योगी बाबू?

तमिल इंडस्ट्री के नामी एक्टर योगी बाबू जवान का हिस्सा हैं. फिल्म में उनका क्या रोल होगा, इसपर अभी सस्पेंस है. पर फैंस को उम्मीद है योगी धमाका करेंगे.

शाहरुख खान के साथ योगी की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले वो चेन्नई एक्सप्रेस में छोटे से रोल में दिखे थे. जानते हैं योगी बाबू के बारे में.

योगी को फैंस कॉमिक रोल्स में ज्यादा पसंद करते हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस दमदार है. हर तरह के रोल्स में वो छा जाते हैं.

योगी बाबू के पिता इंडियन आर्मी में हवलदार थे. पिता की अलग-अलग शहरों में पोस्टिंग की वजह से उन्हें बचपन में काफी ट्रैवल करना पड़ता था.

एक्टर शादीशुदा हैं. 5 फरवरी 2020 को उन्होंने मंजू भार्गवी से शादी रचाई थी. योगी इंस्टा पर पत्नी संग फोटोज शेयर करते हैं.

योगी बाबू ने फिल्म Lollu Sabha में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. दो साल तक वो सीन्स लिखने में मदद किया करते थे. 2009 में उनकी पहली फिल्म योगी रिलीज हुई थी.

योगी ने साउथ सिनेमा के कई लेजेंड्स संग काम किया है. वो रजनीकांत, अजीत कुमार, थलपति विजय, विजय सेतुपथि जैसे स्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.

2016 में उनके करियर को ब्रेक-थ्रू मिला था. वो 20 फिल्मों में दिखे. कई छोटे बजट की मूवीज में योगी ने लीड रोल भी प्ले किया है.  

एक साल में ढेर सारी फिल्मों में काम करना उनके लिए नया नहीं है. साल में उनकी 15 से ज्यादा मूवी रिलीज होना आम बात है.

2019 में एक्टर की 30 फिल्में रिलीज हुई थीं. किसी मूवी में कैमियो, सपोर्टिंग कैरेक्टर तो किसी में लीड रोल में योगी बाबू नजर आएं.

फिल्म जवान में एक्टर किस रोल में दिखेंगे, उनका रोल छोटा होगा या बड़ा... इसका खुलासा होगा 7 सितंबर को.