भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में हैं.
कुछ दिन पहले खबर आई कि यामिनी सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बाद में एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए इस तरह की खबरों को झूठ बताया.
इससे पहले यामिनी सिंह और खेसारी लाल की एक रोमांटिक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें वो खेसारी लाल को Kiss करती दिखीं. हालांकि, वो फोटो दोनों के फिल्म के शूट की थी.
यामिनी सिंह की इतनी बातें सुनने के बाद उनके बारे में जानने की इच्छा होना लाजमी है. इसलिए एक्ट्रेस के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं.
कम समय में भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहचान वाली यामिनी सिंह लखनऊ की रहने वाली हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं. यामिनी सिंह को एक्ट्रेस बनना था. इसलिए उन्होंने पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग में अपना करियर बनाया.
यामिनी सिंह ने अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म 'पत्थर के सनम' से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
यामिनी सिंह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अकसर उन्हें फैंस से कुछ ना कुछ शेयर करते हुए देखा जाता है.