15 Aug 2024
Credit: Instagram
कंगना रनौत की मोस्टअवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में पावरफुल एक्टिंग करती दिखीं.
'इमरजेंसी' में संजय गांधी का रोल विशाक नायर निभा रहे हैं. चंद मिनट ट्रेलर में एक्टर संजय गांधी के किरदार को जीते दिखे. उनकी एक्टिंग सभी का ध्यान खींचती दिख रही है.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही जिस एक्टर की इतनी चर्चा हो रही है, उसे थोड़ा नजदीक से जानना जरूरी है. चलिए जानते हैं कि कौन हैं विशाक नायर, जो 'इमरजेंसी' में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने को तैयार हैं.
विशाक खासतौर पर मलयालम सिनेमा में काम करते हैं. 2016 में आई उनकी फिल्म Aanandam से उन्हें पहचान मिली थी.
मलयालम सिनेमा में अपनी एक्टिंग की धाक जमाने के बाद 2022 में उन्होंने 'शाबाश मिट्ठू' से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद वो 2023 में कंगना की फिल्म 'तेजस' में नजर आए.
वो हिंदी फिल्म 'तोहफा' और 'रात' में भी नजर आ चुके हैं. विशाक नेटफ्लिक्स की फिल्म 'चंदन' में भी काम कर चुके हैं.
बचपन से ही विशाक को फिल्ममेकिंग का शौक था और बड़े होकर उन्होंने शॉर्ट फिल्म बनाना शुरू किया. विशाक का यही शौक उन्हें फिल्मों में ले आया.
कंगना को संजय गांधी के रोल में एक्टर की तलाश में 6 महीने से भी ज्यादा का समय था. महीनों बाद उनकी तलाश विशाक पर जाकर खत्म हुई थी.
विशाक मलयालम सिनेमा में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे है. अब 'इमरजेंसी' में संजय गांधी का रोल अदा करना उनके करियर के लिए बेहतर साबित हो सकता है.
देखना होगा फिल्म में वो अपने रोल के साथ कितना न्याय करते हैं. फिलहाल एक्टर अपने रोल को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म 6 सितबंर को रिलीज हो रही है.
एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो 2022 में उन्होंने जयाप्रिया नायर संग शादी रचाई थी. कपल ने बेंगलुरु में इंटीमेट वेडिंग की थी.