बस 3 दिन में पूरे बिग बॉस में छा गया ये करोड़पति बिजनेसमैन, कौन हैं विक्की जैन?

19 Oct 2023

Credit: Credit Name

15 अक्टूबर से टेलीविजन पर बिग बॉस का नया सीजन शुरू हो चुका है. इस साल शो में ना सिर्फ टेलीविजन और फिल्मी दुनिया के जाने-माने सितारे आए हैं.

करोड़ों के मालिक हैं विक्की

बल्कि इन बड़े-बड़े नामों के बीच शो में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन भी छाए हुए हैं. टीवी एक्टर हो या यूट्यूबर बिग बॉस में हर कोई विक्की के इशारों पर चलता हुआ दिख रहा है. 

एक आम इंसान बनकर घर में एंट्री लेने वाले विक्की ने अपनी दोस्ती और मोहब्बत से बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट का दिल भी जीत लिया है. इसलिए अब अंकिता लोखंडे के हसबैंड को थोड़ा करीब से जान लेते हैं. 

35 साल के विक्की एक बिजनेसमैन हैं, जो कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. बिजनेस उन्हें अपने पेरेंट्स से विरासत में मिला है. उनकी कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है. वो लैंड क्रूजर और मर्सिडीज बेंज जैसी कार के मालिक हैं. विक्की के पास मुंबई में एक आलीशान 8BHK फ्लैट भी है.

 अंकिता के पति मल्टीनेशनल कंपनी 'महावीर इंस्पायर ग्रुप' के मालिक हैं. इसके अलावा वो PIT कोल नामक एक कोयला कंपनी भी चलाते हैं. 

विक्की जैन स्पोर्ट्स बिजनेस में भी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. वो मुंबई टाइगर नाम की क्रिकेट टीम के मालिक हैं.

14 दिसंबर 2021 में वो अंकिता लोखंडे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. तब से वो लाइमलाइट में आए और अब बिग बॉस हाउस में धमाल मचा रहे हैं.