8 AUG
Credit: Instagram
बॉलीवुड और मराठी सिनेमा में एक दशक तक एक्टिव रहीं एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर इन दिनों बिग बॉस मराठी में खूब धूम मचा रही हैं.
वर्षा के गोवा के पूर्व डिप्टी स्पीकर रहे ए. के. एस उसगांवकर की बेटी हैं. वो फेमस म्यूजिक कम्पोजर रवि शंकर शर्मा के बेटे अजय शंकर शर्मा की पत्नी हैं.
वर्षा की कभी उनके ससुराल वालों से नहीं बनीं. उनके ससुर ने उन्हें और उनके पति को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था. इस पर कोर्ट में केस भी चला था.
लेहरें की मानें तो, 2012 में जब रविशंकर शर्मा का निधन हुआ तो वर्षा-अजय पर ससुर की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगा. हालांकि वर्षा ने इस बात से इनकार किया.
लेकिन बाद में सच्चाई सामने आई कि रवि शंकर ने कभी अजय और वर्षा को अपनी वसीयत में हिस्सा ही नहीं दिया था. पूरी जायदाद उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के नाम कर दी थी.
उनकी वसीयत में ये लिखा गया था कि बेटे-बहू ने उनका ध्यान नहीं रखा इसलिए वो उन्हें बेदखल कर रहे हैं. वर्षा और उनकी ननद के बीच इस पर काफी विवाद हुआ था.
वर्षा बीआर चोपड़ा की महाभारत शो का भी हिस्सा रही हैं. उन्होंने अर्जुन के बेटे अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा का किरदार निभाया था.
बताया जाता है कि सेट पर उन्हें शो में महाभारत में श्रीकृष्ण का रोल निभा रहे नीतीश भारद्वाज से प्यार भी हो गया था. दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे थे.
वर्षा ने कई जैकी श्रॉफ, ऋषि कपूर संग कई हिंदी फिल्मों में काम किया था लेकिन खास पहचान नहीं बना सकीं. हालांकि वो मराठी सिनेमा में काफी पॉपुलर हैं.