24th December 2022 Source - Instagram

कौन है वो 20 साल की एक्ट्रेस? जिसने मेकअप रूम में किया सुसाइड 

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने मुंबई में टीवी शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. 


मुंबई पुलिस की टीम अलीबाबा के सेट पर यूनिट मेंबर्स से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, तुनिशा ने अपने को स्टार शीजान के मेकअप रूम में आत्महत्या की. 


शीजान ने बताया जब वे अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचे तो अंदर से गेट बंद मिला. कई बार आवाज दी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा और तुनिशा बेसुध हालत में मिलीं. 


वे इस समय एक्टर शिविन नारंग के साथ म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं.


तुनिशा टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान-ए-काबुल और कैटरीना कैफ की फिल्म फितूर के बाद चर्चा में आई थीं. 


तुनिशा ने विद्या बालन की फिल्म कहानी-2 में भी काम किया था. 


तुनिशा के सुसाइड करने पर फैन्स भी हैरान हैं. घटना को लेकर सवाल उठा रहे हैं.


क्या वजह रही होगी, जो तुनिशा को अचानक इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा?


उम्मीद है कि एक्ट्रेस की सुसाइड को लेकर जल्द ही सारे सवालों के जवाब मिलेंगे.