फौज में होना था भर्ती, किस्मत बदली बने एक्टर, कौन हैं आलिया के ऑनस्क्रीन पापा?

26 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इसके एक्टर्स की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

कौन हैं तोता रॉय चौधरी?

फिल्म में आलिया भट्ट के पिता के रोल में बंगाली एक्टर तोता रॉय चौधरी नजर आएंगे. कभी आर्मी में भर्ती होने का सपना देखने वाला ये एक्टर आज एक बड़ा हीरो है.

उन्होंने अपने लंबे करियर में बंगाली, हिंदी, कन्नड़, तमिल मूवीज में भी काम किया है. तोता ने बंगाली मूवी दुरंता प्रेम से डेब्यू किया था.

उनके करियर को उड़ान मिली फिल्म चोखेर बाली से. इसके बाद वो लाइमलाइट में ऐसा आए कि फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

तोता बाय चांस एक्टर बने हैं. वो कॉलेज के सेकंड ईयर में इंडियन आर्मी जॉइन करने का मन बना चुके थे. सीडीएस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे.

तभी उनकी किस्मत ने करवट ली. डायरेक्टर प्रभत रॉय ने अपनी फिल्म में एक छोटे से रोल में उन्हें कास्ट किया.

इसके बाद तोता को बैक टू बैक फिल्मों के ऑफर आने लगे. उन्हें अब एक्टिंग का चस्का चढ़ चुका था. वो प्रोफेशनल एक्टर बन गए.

तोता अपने करियर में कई बड़े बी-टाउन स्टार्स संग काम कर चुके हैं. अपनी उम्दा एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

उनकी हिट मूवीज में कहानी 2, गोलमाल, Kaththi, इंदू सरकार, हेलिकॉप्टर ईला, शुभो मुहुर्त, चोखेर बाली शामिल रहीं.

दमदार एक्टिंग के अलावा तोता अपनी पर्सनैलिटी, किलर लुक्स की वजह से छाए रहते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.