जून का महीना टेलीविजन के दर्शकों के लिए बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है. जून में एक नहीं, बल्कि कई शोज दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं.
कौन है TV की 'तितली'?
इन्हीं चंद शोज में एक 'तितली' भी है. 'तितली' के लीड एक्टर नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा हैं.
स्टार प्लस के नए शो का मुकाबला 'इमली' और 'अनुपमा' जैसे शोज से होने वाला है. शो शुरू हो उससे पहले इसकी लीड एक्ट्रेस नेहा को थोड़ा करीब से जान लेते हैं.
नेहा सोलंकी हल्द्वानी की रहने वाली हैं. स्कूलिंग खत्म करने के बाद उन्होंने आम्रपाली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा कोर्स किया.
डिप्लोमा कोर्स करने के बाद नेहा ने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए मुंबई आ गईं.
मुंबई में आकर बतौर एक्ट्रेस सफर शुरू करना उनके लिए आसान नहीं था. पर उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत करती रहीं.
कई मुसीबतों को पार करने के बाद उन्हें टीवी शो 'सेठजी' में काम मिला. इसके बाद वो 'मायावी मलिंग' में नजर आईं.
वहीं अब 24 साल की नेहा स्टार प्लस के शो 'तितली' में लीड रोल निभाने के लिए रेडी हैं.
टीवी पर उन्हें 'अनुपमा' और 'इमली' जैसे वुमन सेंट्रिक किरदारों के बीच अपनी पहचान बनानी होगी, जिसके लिए नेहा बेहद एक्साइटेड हैं.