कौन है ये नन, जिसको रात ही नहीं दिन में भी देख डर जाएंगे आप

फोटोज- इंस्टाग्राम

6 सितंबर 2023

ये वो नन है जो सालों से लोगों को डराती आ रही हैं. अगर कहा जाए कि ये दुनिया की सबसे खौफनाक शैतान हैं तो गलत नहीं होगा. 

ये है सबसे डरावनी 'नन'

लेकिन ये नन है कौन? तो बता दें, इस शुक्रवार पठान के साथ एक और धुआंदार फिल्म रिलीज होने वाली है 'द नन 2'. इस फिल्म में फिर से शैतानी नन का रूप लिए नजर आएंगी Bonnie Aarons. 

Bonnie ही वो नन हैं, जो कई साल से लोगों के दिलों में खौफ को जिंदा रखे हुए हैं. सिर्फ द नन ही नहीं बल्कि द कन्ज्यूरिंग, एनाबेले, जेकब्स वाइफ, आई लिव अलोन में भी वो भूत का रोल निभा चुकी हैं. 

अब आप सोच रहे होंगे कि सिर्फ भूत के ही रोल क्यों? तो जान लीजिए कि Bonnie के खास फीचर की वजह से ऐसा हुआ है. 

वो है Bonnie की नाक, जिसकी वजह से उन्हें हमेशा कहा जाता रहा कि वो कभी एक्टर नहीं बन सकती हैं. वो इतनी सुंदर नहीं है. 

लेकिन Bonnie ने अपनी उसी कमी को ताकत में बदल लिया. करियर की शुरुआत उन्होंने भले ही एक वेश्या के रोल से की, लेकिन उन्हें पहचान  I Know Who Killed Me, Mulholland Drive और Drag Me to Hell में भूतों के किरदार से मिली. 

इसके बाद तो जैसे उनके करियर की गाड़ी चल पड़ी. कन्ज्यूरिंग फिल्म से वो घर घर में पहचानी जाने लगीं. Bonnie अब भले ही 62 साल की हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी उनके पास काम की कमी नहीं है. 

हालांकि जिन वॉर्नर ब्रदर्स के साथ वो लंबे समय से काम कर रही हैं, उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ एक्ट्रेस को केस करना पड़ गया था. 

Bonnie का आरोप था कि उन्हें उनका पूरा मेहनताना नहीं दिया गया था. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें 175000 डॉलर यानी एक करोड़ 46 लाख के आस पास फीस फिल्म के प्रॉफिट के साथ मिलनी थी. 

लेकिन उन्हें 71500 डॉलर यानी 60 लाख के करीब रकम ही दी गई थी. इस वजह से उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था. हालांकि बाद में ये केस रफादफा हो गया और मामला सुलझा लिया गया.