28 FEB
Credit: Instagram
कयादु लोहार... ये नाम इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. साउथ इंडस्ट्री की हीरोइन कयादु फिल्म ड्रैगन की रिलीज के बाद वायरल सेंसेशन बन गई हैं.
सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहीं एक्ट्रेस को इस मूवी ने रातोरात स्टार बना दिया है. हर ओर बस उनकी खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनैलिटी की चर्चा हो रही है.
कयादु ने फिल्म ड्रैगन में अहम रोल प्ले किया है. अपने काम के लिए तारीफें बटोर रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म असम के तेजपुर में हुआ था.
उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई की है. फिर मॉडलिंग करने लगीं. कई ब्यूटी एंड जूलरी पीजेंट्स में कयादु ने पार्टिसिपेट किया.
इसी के चलते उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में एंट्री मिली. 2021 में कन्नड़ फिल्म Mugilpetet से उनकी एक्टिंग जर्नी शुरू हुई.
उन्होंने मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगू मूवीज में काम किया. लेकिन उनकी कोई भी फिल्म बड़ी हिट नहीं हुई. ना ही कयादु को लाइमलाइट मिली.
लंबे इंतजार के बाद तमिल फिल्म ड्रैगन उनके करियर के लिए गेमचेंजर बनकर आई. सुपरहिट मूवी में उनका काम जिसने भी देखा मुरीद बन गया.
फैंस और इंडस्ट्री के इंसाइडर का मानना है कि कयादु फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी स्टार बनने वाली हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैंडम में लगातार इजाफा हो रहा है.
फैंस एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के इंतजार में हैं. उनका मानना है कयादु साउथ इंडस्ट्री में जल्द बड़े मुकाम पर पहुंचने वाली हैं.