25 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
50 की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहा एक्टर, कौन है पत्नी? रिवील कर कहा- मेरी जिंदगी...
कौन हैं सचिन की पत्नी?
एक्टर सचिन श्रॉफ 50 साल के हैं और दूसरी शादी कर रहे हैं. उनकी शादी से ज्यादा लोग ये जानने में इंटरेस्टेड हैं कि आखिर उनकी दुल्हनिया है कौन.
सचिन ने अपनी होने वाली बीवी की पहचान सबसे छुपा कर रखी थी, ये बात सभी को हैरान कर रही थी.
तो चलिए आपको बताते हैं कौन हैं सचिन श्रॉफ की होने वाली पत्नी, जिनकी शादी से पहले की गई कॉकटेल पार्टी की फोटोज वायरल हो रही हैं.
इस कॉकटेल पार्टी में सचिन ने अपनी होने वाली पत्नी चांदनी कोठी को सभी गेस्ट से इंट्रोड्यूस कराया.
चांदनी एक इवेंट ऑर्गनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं. लेकिन उनकी सादगी सचिन को सबसे ज्यादा पसंद आई.
सचिन ने बताया- मेरी फैमिली काफी टाइम से मुझे दूसरी शादी करने के लिए कह रही थी. मैं उनसे कहता था कि लड़की ढूंढ दो.
'मेरी फैमिली ने ही मुझे चांदनी का नाम सजेस्ट किया. मैं उसे पहले से जानता हूं. वो मेरी बहन की दोस्त है.'
सचिन ने कहा- हमने कोई ऐसे सीक्रेट नहीं रखा लेकिन मेरे कजिन्स चाहते थे कि हम चांदनी को सभी से कॉकटेल पार्टी के दिन ग्रैंड तरीके से मिलवाएं.
सचिन अपनी जिंदगी के नए चैप्टर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा- चांदनी ने मेरी लाइफ में नई चमक ला दी है.
ये भी देखें
मौनी रॉय ने करवाई सर्जरी, खराब हुआ चेहरा, ट्रोल होने पर बोलीं- बकवास
भारत-पाकिस्तान में तनाव, हानिया आमिर को इंडियन फैंस ने भेजी पानी की बोतलें, Video
मां श्वेता तिवारी के नाम से बनी पहचान, मिला फायदा? पलक बोलीं- लोगों की नजरों में
गायब हुई 'अनुपमा', ट्विस्ट देख उड़े फैंस के होश, शो को किया ट्रोल, बोले- बंद करो