16 Feb 2023 Source -Instagram

कौन हैं स्वरा भास्कर के पति फहाद जिरार? राजनीति से कनेक्शन

कौन हैं फहद? 

स्वरा भास्कर ने शादी का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके प्यार की पूरी कहानी शामिल है. 

लेकिन फहाद जिरार अहमद हैं कौन? जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का दिल चुरा लिया है. चलिए आपको बताते हैं.

फहाद बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और टाटा इंस्टीट्यूट से एमएसडब्ल्यू किया है. 

फहाद बहेड़ी के बहुत ही मामूली परिवार से हैं, जो मुस्लिम बंजारा जाति से आते हैं. इनके पिता जर्रार अहमद है, वो कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. 

स्वरा भास्कर ने जिससे शादी की है, वो समाजवादी पार्टी नेता हैं और महाराष्ट्र सपा युवजन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष है.

वीडियो के जरिए स्वरा ने बताया कि कैसे दिसंबर 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान वो अपने पति फहाद जिरार अहमद से मिली थीं.

मुलाकात के बाद कैसे दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदली. लेकिन दोनों ने अपने इस रिश्ते को दुनिया की नजरों से बचा कर रखा. 

मजेदार बात ये कि, स्वरा ने वीडियो में एक चैट भी शेयर किया है, जहां वो फहाद से उनकी शादी में आने का वादा कर रही हैं. 

दोनों ने 6 जनवरी को शादी के लिए रजिस्टर किया था, दोनों रजिस्ट्रार ऑफिस में पेपर्स साइन करते भी दिख रहे हैं.