12 June 2025
Credit: Instagram
टीवीएफ की पॉपुलर सीरीज पंचायत का चौथा सीजन जल्द आने वाला है. इस सीरीज के लिए फैंस में हमेशा एक्साइटमेंट रही है. हर सीजन मेकर्स इसमें नए किरदारों की एंट्री किया करते हैं.
इस नए सीजन में सासंद जी की एंट्री हुई है जिसे स्वानंद किरकिरे ने प्ले किया है. स्वानंद बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं जिन्होंने एक्टिंग के अलावा सिंगिंग और राइटिंग में भी कई कारनामे किए हैं. आईए, उनके बारे में थोड़ा जानते हैं.
स्वानंद किरकिरे इंदौर शहर के एक मराठी परिवार में जन्मे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर थिएटर एक्टर दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से की थी जहां उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल थे.
स्वानंद का परिवार शुरुआत से सिंगिंग में उस्ताद था. उनके माता-पिता गायक थे. हालांकि उन्होंने फिल्मों में शुरुआत बतौर एक्टर नहीं, सॉन्ग राइटर की थी. स्वानंद ने साल 2003 में सुधीर मिश्रा की फिल्म के लिए गाना 'बावरा मन देखने...' लिखा था.
इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गाने 'पियू बोले', 'बंदे में था दम...वंदे मातरम', 'बेहती हवा सा था वो' के लिरिक्स लिखे. स्वानंद को इनमें से दो गानों के लिए 'नेशनल अवॉर्ड' भी मिला है. उन्होंने कई शानदार गानें भी गाए हैं.
स्वानंद ने 'मोंटा रे', 'कला वेब सीरीज' का गाना 'शौक', 'ऑल इज वेल', 'ओ री चिरइया' जैसे बेहरीन गानों को अपनी आवाज दी जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. इसके साथ-साथ वो फिल्मों में कैमियो रोल्स कर रहे थे.
स्वानंद को पहली बार वरुण धवन-आलिया भट्ट की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में एक बड़ा रोल करते देखा गया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों जैसे 'कला', 'रात अकेली है', 'थ्री ऑफ अस' में भी काम किया.
अब स्वानंद 'पंचायत' सीरीज में सांसद जी का किरदार प्ले करेंगे जिसे मेकर्स पहले ही सीजन 3 में इंट्रोड्यूस कर चुके थे. देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिर उनका किरदार सीरीज में क्या असर डालेगा.