कौन हैं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल, जिनका ब्रिटिश राजघराने से है ताल्लुक?

02 May 2025

Credit: Instagram

सनी देओल पिछले कुछ समय अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में रहे. उनकी फिल्म बैसाखी के मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

कौन हैं सनी देओल की पत्नी?

सनी की फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला. उनके परिवार को भी एक्टर की सक्सेस देखकर गर्व महसूस हुआ. लेकिन उनकी पत्नी पूजा देओल इस मौके पर कहीं नजर नहीं आई. 

ऐसे में फैंस को ये जानने में उत्सुकता है कि आखिर कौन हैं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल? तो चलिए आपको बताने की कोशिश करते हैं. पूजा देओल पेशे से एक राइटर हैं जिन्होंने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी है.

पूजा आमतौर पर खुद को लाइमलाइट से दूर रखती हैं. उन्हें अपने पति या परिवार में से किसी की भी फिल्म स्क्रीनिंग पर बहुत कम या कहें कभी नहीं देखा गया. लेकिन उन्हें आखिरी बार साल 2023 में बेटे करण की शादी में देखा गया था.

सनी देओल की पत्नी पूजा वैसे ब्रिटेन के राज घराने से ताल्लुक रखती हैं. बॉलीवुड में स्टार बनने से पहले ही सनी ने पूजा से लंदन में गुपचुप शादी रचा ली थी जिसकी जानकारी उन्होंने सभी से छुपाई थी.

लेकिन सनी की बढ़ती पॉपुलैरिटी से ये राज ज्यादा दिन छुप नहीं पाया. क्योंकि सनी के बारे में आए दिन ये खबर आती थी कि उनका किसी ना किसी एक्ट्रेस से अफेयर है.

इसकी वजह से पूजा और उनके रिश्ते में काफी दिक्कतें हुईं. दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा था. पूजा का असली नाम लिंडा है. उनकी मां सारा महल एक ब्रिटिश महिला थीं और ब्रिटेन के शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं.

सनी देओल और पूजा देओल को दो बेटे है करण देओल और राजवीर देओल. दोनों ही एक्टर्स हैं और बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुके हैं. मगर उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं.