Sunjay Karisma

3 शादी-तलाक पर विवाद, चर्चा में रही करिश्मा के Ex हसबैंड संजय कपूर की लवलाइफ

AT SVG latest 1

13 June 2025

Credit: Instagram

sunjay kapur karisma kapoor 7ITG 1749784890214

बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनकी जान गई. उस वक्त वो पोलो खेल रहे थे.

कौन थे संजय कपूर?

sanjay karishma 19ITG 1749778983339

संजय की मौत के बाद से उनके परिवार में मातम पसरा है. हर कोई स्तब्ध है. संजय, करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड थे. दोनों के 2 बच्चे हैं.

sanjay karishma 4ITG 1749778951321

संजय बिजनेस वर्ल्ड का बड़ा नाम थे. वो सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. रानी और दिवंगत सुरेंद्र कपूर उनके पेरेंट्स थे.

sanjay kapur karisma kapoor 4ITG 1749784780163

उनके पिता ने इंडिया में ऑटो कम्पोनेंट इंडस्ट्री की नींव रखी थी. उन्होंने ही सोना ग्रुप की स्थापना की थी, जो कि ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाते हैं.

sanjay karishma 2ITG 1749778944785

संजय ने लंदन से कॉर्पोरेट स्ट्रैटिजी और HR में BBA किया था. फिर MIT और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एग्जीक्यूटिव कोर्स किए थे. संजय ने अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम किया था. 2003 में उन्होंने पिता की कंपनी जॉइन की थी.

sanjay karishma 5ITG 1749778955296

संजय पोलो को लेकर पैशनेट थे.  उनकी लवलाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. संजय ने 3 बार शादी की थी. उनकी पहली शादी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी संग हुई थी.

sanjay karishma 15ITG 1749778975154

लेकिन 2000 में वो अलग हो गए थे. 2003 में संजय ने करिश्मा कपूर संग शादी की. दोनों के 2 बच्चे हुए. मगर ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला. 2016 में उनका तलाक हुआ.

sanjay karishma 1ITG 1749778940306

दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. करिश्मा ने संजय पर शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. बच्चों की कस्टडी पर भी विवाद हुआ था.

sunjay kapur karisma kapoorITG 1749785078294

संजय ने एक्ट्रेस पर पैसों के लिए शादी करने, बच्चों को भड़काने और उनके खिलाफ गलत पीआर करने का दावा किया था. अंत में गिले-शिकवे भुलाकर वो बच्चों को साथ में को-पेरेंट करने पर राजी हुए.

sanjay karishma 10ITG 1749778967903

करिश्मा संग तलाक के बाद उन्हें मॉडल प्रिया सचदेव से प्यार हुआ. प्रिया की संजय से ये दूसरी शादी थी. पहली शादी से उनकी एक बेटी है.

sanjay kapur karisma kapoor 7ITG 1749784786128

प्रिया और संजय ने शादी की, 2018 में उनका एक बेटा हुआ. प्रिया कभी एक्ट्रेस और मॉडल थीं. लेकिन अब वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. इंस्टा पर भी एक्टिव नहीं हैं.