13 June 2025
Credit: Instagram
बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनकी जान गई. उस वक्त वो पोलो खेल रहे थे.
संजय की मौत के बाद से उनके परिवार में मातम पसरा है. हर कोई स्तब्ध है. संजय, करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड थे. दोनों के 2 बच्चे हैं.
संजय बिजनेस वर्ल्ड का बड़ा नाम थे. वो सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. रानी और दिवंगत सुरेंद्र कपूर उनके पेरेंट्स थे.
उनके पिता ने इंडिया में ऑटो कम्पोनेंट इंडस्ट्री की नींव रखी थी. उन्होंने ही सोना ग्रुप की स्थापना की थी, जो कि ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाते हैं.
संजय ने लंदन से कॉर्पोरेट स्ट्रैटिजी और HR में BBA किया था. फिर MIT और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एग्जीक्यूटिव कोर्स किए थे. संजय ने अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम किया था. 2003 में उन्होंने पिता की कंपनी जॉइन की थी.
संजय पोलो को लेकर पैशनेट थे. उनकी लवलाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. संजय ने 3 बार शादी की थी. उनकी पहली शादी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी संग हुई थी.
लेकिन 2000 में वो अलग हो गए थे. 2003 में संजय ने करिश्मा कपूर संग शादी की. दोनों के 2 बच्चे हुए. मगर ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला. 2016 में उनका तलाक हुआ.
दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. करिश्मा ने संजय पर शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. बच्चों की कस्टडी पर भी विवाद हुआ था.
संजय ने एक्ट्रेस पर पैसों के लिए शादी करने, बच्चों को भड़काने और उनके खिलाफ गलत पीआर करने का दावा किया था. अंत में गिले-शिकवे भुलाकर वो बच्चों को साथ में को-पेरेंट करने पर राजी हुए.
करिश्मा संग तलाक के बाद उन्हें मॉडल प्रिया सचदेव से प्यार हुआ. प्रिया की संजय से ये दूसरी शादी थी. पहली शादी से उनकी एक बेटी है.
प्रिया और संजय ने शादी की, 2018 में उनका एक बेटा हुआ. प्रिया कभी एक्ट्रेस और मॉडल थीं. लेकिन अब वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. इंस्टा पर भी एक्टिव नहीं हैं.