'अनुपमा' में निभाया वनराज का निगेटिव रोल, घर-घर में मिली पहचान, असल में कौन हैं सुधांशु?

29 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'अनुपमा' में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने फैंस को शॉक कर दिया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए ऐलान किया कि वो शो को अलविदा कह चुके हैं.

कौन हैं सुधांशु पांडे?

वनराज शाह के रोल में दर्शकों ने सुधांशु पांडे को खूब प्यार दिया. अपने निगेटिव रोल की वजह से उन्हें आलोचना का भी सामना बहुत करना पड़ा था.

लेकिन आपको पता है कि सुधांशु के करियर की शुरुआत कहां से हुई थी? एक्टर ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खिलाड़ी 420' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इस फिल्म में सुधांशु अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में थे. इसके 8 साल बाद दोनों ने फिल्म 'सिंह इज किंग' में एक बार फिर साथ काम किया.

1998 में आया टीवी शो 'कन्यादान' सुधांशु का एक्टिंग डेब्यू था. इसके बाद उन्होंने 'रिश्ते', 'मोनिका मोगरे', 'झांसी की रानी' संग कई अन्य सीरियलों में काम किया.

लेजेंडरी गजल गायक रहे पंकज उधास के गाने 'मैखाने से शराब से' के म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था. इसके बाद उन्होंने भारत का पहला बॉय बैंड 'अ बैंड ऑफ बॉयज' जॉइन किया.

2001 से 2005 तक सुधांशु पांडे इस बैंड का हिस्सा रहे. इसके बाद आर्थिक रूप से सेटल होने के लिए उन्होंने बैंड से किनारा कर लिया था.

2012 में सुधांशु ने तमिल सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाई. अपनी डेब्यू फिल्म 'बिल्ला 2' में निगेटिव रोल निभाने के लिए एक्टर को बेस्ट एक्टर का सीमा अवॉर्ड भी मिला था.

सुधांशु ने तेलुगू और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है. बॉलीवुड में उन्हें सलमान खान की फिल्म 'राधे', 'जर्सी', 'मर्डर 2' और 'सिंघम' संग अन्य में देखा जा चुका है. 

साल 2020 में सुधांशु पांडे ने वनराज शाह का रोल सीरियल 'अनुपमा' में निभाना शुरू किया था. 4 साल बाद अब उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. साथ ही वो एक बार फिर अपने बैंड का हिस्सा बन गए हैं.