6 Feb, 2023
शादीशुदा एक्ट्रेस के लिए पत्नी को छोड़ा! कौन है ये हीरोइन जिसे डेट कर रहे आमिर के भांजे?
इमरान की जिंदगी में कौन आई?
आमिर खान के भांजे इमरान खान को फिर से प्यार हो गया है. इमरान की मिस्ट्री गर्ल संग तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
इमरान की ये मिस्ट्री गर्ल है साउथ एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन. दोनों को साथ में देख अफेयर की खबरें उड़ने लगी हैं.
वायरल फोटोज में इमरान और लेखा ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है. वे साथ में काफी खुश दिखे.
इमरान और लेखा का ये रिश्ता क्या कहलाता है अभी इसपर दोनों का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
अटकलें हैं लेखा और इमरान का अफेयर ही एक्टर की अवंतिका संग शादी टूटने की वजह बना था. वैसे लेखा भी मैरिड हैं.
लेखा की शादी पाबलो चैटर्जी से 2017 में हुई थी. हालांकि अब दोनों के अलग होने की खबरें हैं.
लेखा तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करती हैं. लेखा-इमरान ने साथ में फिल्म मटरु की बिजली का मंडोला में काम किया था.
लेखा ने हिंदी फिल्म युवा, पीटर गया काम से में भी काम किया है. उनकी पहली फिल्म Kadhalar Dhinam थी. इसमें उनका कैमियो रोल था.
लेखा एक्ट्रेस होने के साथ आर्टिस्ट, डिजाइनर और लिरिसिस्ट भी हैं. उन्होंने अपना करियर बतौर sculptor शुरू किया था. वे VJ भी रही हैं.
रियल लाइफ में लेखा स्टाइलिश हैं. वे अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.
ये भी देखें
शुभमन नहीं इस एक्टर को डेट कर रहीं सारा तेंदुलकर? नव्या नंदा संग जुड़ा था नाम
टेढ़े-मेढ़े दांत-लंबे फ्रिजी बाल, 21 साल की ईशा का ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर हैरान फैन्स
5 साल बाद टूटी शादी, तलाक लेकर पति से अलग हुई एक्ट्रेस, रिश्ते में क्यों आई दरार?
दूसरी शादी के 5 महीने बाद पापा बनने वाला है एक्टर, प्रेग्नेंट है पत्नी? सामने आया सच