कौन हैं सौंदर्य शर्मा? बिग बॉस में दिखा चुकी अपना हुनर, अब 'हाउसफुल 5' में मचाएंगी धमाल

29 May 2025

Credit: Instagram

'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म सीरीज 'हाउसफुल' का पांचवा पार्ट थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की कास्ट काफी बड़ी और दमदार है.

'हाउसफुल 5' में सौंदर्य शर्मा

जहां इस पार्ट में हाउसफुल फिल्म सीरीज की पिछली फिल्मों में नजर आई कास्ट दिखेगी, वहीं इस बार कई नए एक्टर भी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे. उनमें से एक एक्ट्रेस सौंदर्य शर्मा भी होंगी.

कुछ लोग फिल्म के ट्रेलर में सौंदर्य को देखकर काफी खुश हैं. तो वहीं कुछ उनके बारे में जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर वो हैं कौन? चलिए, आपको सौंदर्य शर्मा के बारे में बताने की कोशिश करते हैं.

सौंदर्य शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले दिल्ली में डेंटिस्ट की पढ़ाई की और कुछ समय तक इसकी प्रैक्टिस भी की. मगर उनका इंट्रेस्ट हमेशा से एक्टिंग में रहा जिसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में भी एडमिशन लिया.

सौंदर्य को फिल्मों में सबसे पहला ब्रेक साल 2017 में फिल्म 'रांची डायरीज' से मिला जिसमें वो अनुपम खेर, जिमी शेरगिल, ताहा शाह बदुशा और सतीश कौशिक जैसे एक्टर्स के साथ नजर आई थीं.

इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज जैसे 'रक्तांचल 2' में काम भी किया. लेकिन सौंदर्य को सबसे ज्यादा फेम सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' से मिला. उनकी जर्नी शो में काफी बेहतरीन थी.

सौंदर्य म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं. 'बिग बॉस 16' से निकलने के बाद उनका म्यूजिक वीडियो 'खूबसूरत' काफी पॉपुलर हुआ था जिसे नेहा कक्कड़ और राघव चैतन्य ने गाया था.

सौंदर्य म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं. 'बिग बॉस 16' से निकलने के बाद उनका म्यूजिक वीडियो 'खूबसूरत' काफी पॉपुलर हुआ था जिसे नेहा कक्कड़ और राघव चैतन्य ने गाया था.

अब सौंदर्य को 'हाउसफुल 5' से एक बड़ा ब्रेक मिला है जिसके लिए वो काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि फिल्म में उनका क्या रोल होने वाला है, इसपर सस्पेंस अभी बरकरार है.

बात करें 'हाउसफुल 5' की, तो फिल्म 6 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डीनो मौर्या जैसे एक्टर्स शामिल हैं.