5 साल की उम्र में शुरू की सिंगिंग, झेली तंगी, पर क्यों बहन नेहा से पीछे रह गईं सोनू कक्कड़?

15 Apr 2025

Credit: Instagram

फेमस सिंगर सोनू कक्कड़ ने अपनी एक पोस्ट से हर किसी को हैरान कर दिया. हाल ही में सोनू ने पोस्ट में अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया. 

क्यों चर्चा में सोनू कक्कड़?

हालांकि बाद में सोनू ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी. मगर भाई-बहन टोनी और नेहा से रिश्ता तोड़ने को लेकर सोनू की पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 

ऐसे में लोग सोनू कक्कड़ के बारे में जानने को लेकर बेताब हैं. तो आइए जानते हैं सोनू ने कब और कैसे अपने करियर की शुरुआत की थी. 

बता दें कि सोनू कक्कड़ सिंगर होने के साथ एक सॉन्ग राइटर, और टीवी पर्सनैलिटी भी हैं. सोनू का जन्म 1979 को ऋषिकेश में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. 

सोनू का बचपन काफी तंगी में गुजरा. लेकिन आर्थिक तंगी होने के बावजूद भी सोनू ने अपने सपनों से समझौता नहीं किया.

सोनू को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 5 साल की छोटी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. 

सोनू जागरण में भजन गाती थीं. इससे मिले पैसों से वो घर खर्च में मदद करती थीं, क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. 

सोनू ने आगे चलकर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन पॉप स्टार में पार्टिसिपेट किया था. शो के दौरान ही उन्हें फिल्म में गाने का ऑफर मिल गया था.

सोनू ने अपने पहले ही गाने 'बाबूजी जरा धीरे चलो' से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. उनका ये गाना आज भी हिट लिस्ट में शुमार किया जाता है. 

सोनू ने फिर एक के बाद एक बढ़िया गाने गाए. लेकिन बहन नेहा कक्कड़ की बढ़ती पॉपुलैरिटी और भाई टोनी कक्कड़ के सुपरहिट गानों के बीच सोनू कक्कड़ की चमक फीकी पड़ती गई. 

छोटे बहन-भाई नेहा और टोनी की सक्सेस के पीछे सोनू कहीं खो गईं. अब हर कोई सोनू को छोटी बहन नेहा कक्कड़ की बहन के नाम से ही जानता है.