'बिग बॉस 17' के लिए बस कुछ देर का इंतजार. सलमान खान नए तेवर के साथ शो का नया सीजन लेकर टीवी पर हाजिर होने वाले हैं.
बिग बॉस के लिए अब तक कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें से एक सोनिया बंसल भी हैं. सोनिया अपनी खूबसूरती और अदाओं के लिए मशहूर हैं.
26 साल की सोनिया ने महज 22 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. हिंदी सिनेमा के अलावा उन्होंने तेलुगू फिल्में भी की हैं.
कम उम्र उन्होंने शक्ति कपूर और राहुल रॉय की 'गेम 100 करोड़ का' से एक्टिंग डेब्यू किया था.
वो 'नॉनी गैंग', 'डबकी' और 'शूरवीर' जैसी मूवीज में भी अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा चुकी हैं.
फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने 'जिंदगी दो रोज', 'बरसात' और 'नाचन दा टाइम' जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जहां वो अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर किया करती हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो सफेद चादर में लिपट कर फोटोशूट कराती दिखीं.
वीडियो में सोनिया की अदाएं और बोल्डनेस देखकर फैंस के पसीने छूट गए थे. अब देखते हैं कि बिग बॉस हाउस में वो क्या कमाल करती हैं.