म्यूजिक इंडस्ट्री में नई सेंसेशन की एंट्री हुई है, जिसने अपनी सिंगिंग से हर किसी को दीवाना बनाया हुआ है. हम बात कर रहे हैं 'हीरिए' गाने की सिंगर जसलीन रॉयल की.
कौन हैं जसलीन रॉयल?
जसलीन और अरिजीत सिंह का गाना 'हीरिए' चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहा है. इंस्टा पर आपको हर दूसरा शख्स इस रोमांटिक नंबर पर रील बनाते हुए दिखेगा.
'हीरिए' गाने को साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान और जसलीन पर फिल्माया गया है. गाने को 33 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. अरिजीत की तो दुनिया पहले से दीवानी है. फैंस को जसलीन के बारे में जानने की एक्साइटमेंट है.
जसलीन कौर रॉयल सिंगर, स्क्रीनराइटर और कंपोजर हैं. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने वाली जसलीन पहली फीमेल म्यूजिक डायरेक्टर हैं. उन्हें ये अवॉर्ड शेरशाह के लिए मिला था.
बॉलीवुड में जसलीन की एंट्री फिल्म खूबसूरत से हुई थी. उन्होंने सोनम की फिल्म का गाना प्रीत गाया था. आपको जानकर हैरानी होगी सिंगर ने म्यूजिक की फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है.
उन्होंने खुद ही सिंगिंग सीखी है. जसलीन को पहली बार फेम रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' से मिला. वो शो की सेमी फाइनलिस्ट रही थीं.
जसलीन भले ही ये शो नहीं जीतीं, लेकिन जजों को अपने टैलेंट से खूब इंप्रेस किया. तब वो 18 साल की थीं. जसलीन एक समय पर मल्टीपल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजा लेती हैं.
उन्हें वन वूमन बैंड का भी टैग मिला. जसलीन गाते हुए गिटार, माउथ ऑर्गन, बांसुरी, tambourine (डफली) बजाने का हुनर जानती हैं. उनका पहला इंस्ट्रूमेंट कीबोर्ड था.
जसलीन के इंस्टा पर 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने शॉर्ट करियर स्पैन में कई हिट नंबर्स गाए हैं. इनमें रांझणा, दिन शगणा दा, नचदे ने सारे, खो गए हम कहां, नी जाना, संग रहियो, लव यू जिंदगी फैंस के फेवरेट हैं.
वो सिंगिंग सेंसेशन होने के साथ फैशनिस्टा भी हैं. जसलीन की खूबसूरत आवाज के साथ उनका फैशन सेंस भी लोगों को पसंद आता है.